Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-बजरी माफिया खनन विभाग से मारपीट कर छुड़ा ले गए ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। जिले में अवैध बजरी खनन व परिवहन करने वाले माफियाओं के पास ऐसी कौन सी सफेदपोश ताकत है जिन्हें कानून का तनिक भी डर नहीं है। सवाई माधोपुर की सीमा में से गुजर रही बनास नदी के कई स्थानों पर बजरी माफियाओं द्वारा जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रॉली से अवैध बजरी खनन व परिवहन निरंतर किया जाता रहा है और इन माफियाओं के द्वारा अनेकों दुर्घटनाओं व लड़ाई झगड़े में जान जा चुकी है। एवं यह लोग पुलिस, प्रशासन व खनिज विभाग की टीम पर भी जानलेवा हमला करने में नहीं चूकते हैं। रविवार की रात्रि को खनिज विभाग की टीम शिकायतों के आधार पर बनास नदी में कार्रवाई करने पर पहुंची और बनास नदी स्थल से अवैध बजरी परिवहन व खनन कर रही करीब 13 ट्रैक्टर ट्रॉली 6 जेसीबी मशीनों को जप्त कर लिया थोड़ी देर बाद ही बजरी माफिया के लोग एकजुट होकर आए एवं खनन विभाग की टीम पर हमला कर 6 ट्रैक्टर ट्रॉली व 6 जेसीबी मशीन छुड़ाकर ले गए इस दौरान खनन विभाग की टीम ने छुप कर अपनी जान बचाई खनन विभाग के पास कार्रवाई के दौरान पर्याप्त पुलिस बल साथ नहीं था इस कारण उन्हें भागकर एवं छुप कर अपनी जान बचानी पड़ी। सूचना के बाद कुंडेरा पुलिस व आरएसी जाब्ता मौके पर पहुंचा। इस मामले में खनन विभाग ने राजकार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। कार्रवाई के दौरान खनन विभाग के वरिष्ठ भूवैज्ञानिक एपी सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान टीम का पर्याप्त पुलिस बल साथ में नहीं ले जाना खनिज विभाग के ऊपर संदेह उत्पन्न करता है एवं दूसरा कारण यह भी है कि सवाई माधोपुर जिले में अनेकों पुलिसकर्मी इन खनन व बजरी माफियाओं से मिले हुए हैं जो कोई भी कार्रवाई होती है उसकी जानकारी पहले ही कर देते हैं। यह दोनों ही जांच का विषय है।

Don`t copy text!