Invalid slider ID or alias.

गंगरार-कांटी में दो दिवसीय प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप का आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार। ब्लॉक के कांटी में प्रशासन गांवों के संग अभियान का शुभारंभ शिविर प्रभारी रामसुख गुर्जर द्वारा दूसरों का दुखड़ा दूर करने वाले तेरा दुख दूर करेगा राम किए जा तू जग में भलाई के काम भजन गायन से किया गया। शिविर में तहसीलदार गजराज मीणा द्वारा होने वाले कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक के निजी सचिव राजू रेबारी द्वारा महंगाई से राहत देने वाली सरकार की 10 महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई । शिविर मे सरपंच प्रतिनिधि सुखदेव गुर्जर द्वारा कैंप में आए सभी अतिथियों का ग्राम पंचायत की ओर से साफा बंधवा कर स्वागत किया। प्रशासन गांवों के संग अभियान तथा कांटी ग्राम पंचायत में चल रहे स्थाई महंगाई राहत शिविर का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी राकेश पुरोहित ने निरीक्षण किया और महंगाई राहत गारंटी कार्ड वितरित किए।
उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों एवम् कंप्यूटर ऑपरेटर को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए जनता के कार्य सावधानी पूर्वक करने को कहा। तहसीलदार गजराज मीणा द्वारा शिविर में होने वाले कार्यों की जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर सीबीइओ महेश चंद्र व्यास विकास अधिकारी खूबचंद खटीक सहित सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारीयो ने लोगो का मार्गदर्शन कर सरकारी योजनाओं की जानकारियां प्रदान की।
कैंप में परिवादो का निस्तारण कर 42 एवम 197 गारंटी कार्ड का रजिस्ट्रेशन कर राहत प्रदान की गई।

Don`t copy text!