Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-पीपल बाई की लग्न पत्रिका पहुंची श्री राम मंदिर।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बौंली। प्राचीन धार्मिक मान्यताओं के आधार पर वृक्षों में पीपल व तुलसी जी के विवाह की परंपरा सनातन धर्म में आदिकाल से चली आ रही है। इस दौरान आस्थावान व परिवार से संपन्न धर्म को आचरण में ग्रहण करने वाले भक्तजनों द्वारा पीपल व तुलसी जी के विवाह की संपूर्ण प्रक्रिया अपनी पुत्री के विवाह की तरह निभाते हैं। इसी क्रम में बौंली नगर के राव सतवीर सिंह एवं भारतीय सेना के सेवानिवृत्त सूबेदार राव मोहन सिंह द्वारा अपने घर आंगन में पलकर बड़ी हुई पीपली बाई का लग्न आज बौंली के श्री राम मंदिर में पहुंचाया गया‌।
इस दौरान बौंली नगर पालिका चेयरमैन कमलेश देवी जोशी, पूर्व शिक्षा अधिकारी राधामोहन शर्मा, सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक चंद्रशेखर शर्मा, समाजसेवी ओम प्रकाश जोशी, नाथूलाल जोशी, वरिष्ठ पत्रकार श्रद्धा ओम त्रिवेदी सहित अनेकों पुरुष, महिला व बालक बालिकाएं उपस्थित थे। लग्न पत्रिका कार्यक्रम में पंडित जी द्वारा लग्नपत्रिका पढ़कर सुनाई गई जिसमें 5 मई पीपल पूर्णिमा को विवाह की जानकारी दी गई।

Don`t copy text!