वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला चित्तौड़गढ के लाल जी का खेडा की नरायणी देवी गुर्जर की भूमि के आये पैसों को हड़पने के लिये गाँव लाल जी का खेड़ा के 4-5 लोगों द्वारा खाप पंचायत बिठा कर पैसा हड़पने का आरोप लगा कर जिला पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाई।
नारायणी देवी के अनुसार उसके पति के भोलेपन का फायदा उठा कर मुल्जिमानों ने नारायणी देवी के साथ मारपीट करवा कर गाँव लाल जी का खेड़ा से निकाल दिया। नारायणी देवी ने पूर्व में भी पुलिस अधीक्षक को कानूनी कार्यवाही करने का प्रार्थना पत्र दिया जिस पर कोई कार्यवाही नहीं होने से पुनः पेश होकर प्रार्थना पत्र दिया। मुल्जिमानो ने गाँव लाल जी का खेडा में सुबह 11 बजे नारायणी देवी के साथ राशन लेने जाते वक्त रास्ता रोकने, जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की। मुल्जिमानो ने नारायणी देवी को गांव में आने पर जान से मारने की धमकी का हवाला देते हुए सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाई।