Invalid slider ID or alias.

गंगरार-दादिया मे मंशा पाप हरण महादेव मंदिर स्थापना के पन्द्रहवे पाटोत्सव का आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@श्री कमलेश सालवी।

गंगरार। दादिया चित्र विचित्र की बावड़ी स्थित मंशा पाप हरण महादेव मंदिर स्थापना के पन्द्रहवे पाटोत्सव के उपलक्ष में आयोजित पंच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान व विभिन्न कार्यक्रम की श्रृंखला में भजन संध्या मे भजन गायक हीरालाल राव दरीबा कोटडी द्वारा गणपति वंदना में “मैं सिमरा थाने गजानंद देवा, तेरी जय हो जय हो गणेश” तथा गुरुवन्दना में “मैं तो अरज करा गुरु थाने, चरणा में राखों म्हाने”से प्रारंभ हुए भजन जागरण में भजन गायक हीरालाल राव द्वारा देर रात धार्मिक व आध्यात्मिक भजनों की मय व्याख्या कर दी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओ ने भावविभोर होकर नृत्य किये। भजन गायक हीरालाल राव ने “ले लो रे भाया ले लो, थोड़ा राम नाम रस ले लो,” थाने सदगुरु देवे हेलो, थोड़ा शब्द गुरां सारा झेलों”तथा “शब्द बड़े अनमोल है ,सोच समझकर बोलो। “शब्द शब्द बोले मोरिया, बादल चढ़ इंदर कडके।”साथ ही “शब्दा छोड़ी राज भर्तृहरि, माता पिंगला भिक्षा दीन्ही” एवम शब्दा पे राजा हरिशचन्द बिके”। जैसी मार्मिक करुणा प्रधान आध्यात्मिक भजनों की प्रस्तुतियां से व्याख्या करते हुए सत्संग ,सद्गुरु व शब्दों की महिमा मण्डित की। भजन कलाकार हीरालाल राव ने इस अवसर पर भोलेनाथ एवं शिव पार्वती संवाद की व्याख्या के साथ भजन”भोला राखो नी छतरी वाली छाया, भोलानाथ ने मना बा आया” तथा”देखो भोलेनाथ की सफाई, कैसी लीला भोलेनाथ ने रचाई” भजनों की प्रस्तुतियों पर श्रद्धालु झूम उठे व नृत्य करने लगे। भजन गायक हीरालाल राव ने “मानव किस का अभिमान करें, दिन चढ़ते-उतरते आते हैं। “किस्मत जो साथ नहीं देती, वो पत्थर भी उछल कर आते हैं”। संगीत की प्रस्तुती से श्रद्धालुओं का मन मोहा । देर रात तक चले भजन जागरण मे हारमोनियम कलाकार व भजन गायक प्रकाश चंद्र राव ने भी भजन सम्राट बिन्दु जी महाराज की ग़ज़ल “न जाने कौन से गुण पर” दयानिधि रीझ जाते हैं”की प्रस्तुती दी। भजन जागरण का समापन प्रकाश चन्द्र राव की भजन गायकी “बाजे बाजे नंगारा, बाजे अकड़ बम” शिवस्तुति से हुआ। भजन जागरण के कलाकारों में ऑर्गन वाद्य यंत्र पर नारायण लाल भाट, हारमोनियम पर प्रकाश चंद्र राव, ऑक्टोपैड पर कन्हैया लाल एवं ढोलक पर भगवतीलाल भाट ने संगत की। भजन कलाकारों का सम्मान सरपंच सुखराज सालवी, पप्पू लाल सेन, राधेश्याम गुर्जर, लक्ष्मण कुमावत, भंवरलाल कुमावत ने ऊपरना पहना स्वागत किया, वहीं मधुसूदन शर्मा ने अतिथि कलाकारों का परिचय करा पाटोत्सव पर हुए विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए आयोजक मण्डल की ओर से श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया।
मिडिया प्रवक्ता मधुसूदन शर्मा ने बताया कि भजन जागरण में सरपंच सुखराज सालवी, मांगीलाल जाट जयसिंह पुरा, भंवर लाल कुमावत, घीसुलाल कुमावत,पप्पू लाल सैन, सत्यनारायण सुवालका, बाबूलाल सवालका, छगन नाथ योगी, अमर चंद गुर्जर, फूलचंद गुर्जर,भंवर लाल गुर्जर, लक्ष्मण नाथ, श्यामनाथ योगी, कालूनाथ योगी, लक्ष्मण कुमावत, रूप लाल कुमावत, सतीश कुमावत, किशन लाल कुमावत, प्रभु लाल गुर्जर, भेरू लाल गुर्जर, शंकर लाल गुर्जर, जमना लाल गुर्जर, सहित भजन जागरण में अंचल लालास, सदापुरा, गोवलिया,नया खेड़ा, गंगरार, मोकमपुरा, जोजरों का खेड़ा, जीवानायक का खेड़ा, किशनपुरा, धुआंलिया, चौगावडी, किशनपुरा, चौगावडी सहित आसपास के गांवो के कई श्रद्धालु भजन जागरण में उपस्थित थे।

Don`t copy text!