विधायक ने पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों को आने से रोका, इससे पार्टी की छवि खराब हुई: चित्तौडग़ढ़ प्रधान
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।भाजपा में एक बार फिर हलचल बढ़ गईं है और वर्तमान विधायक और प्रधान में बढ़ती दूरियों के बिच प्रधान ने भाजपा जिलाध्यक्ष को एक पत्र लिखा जिसमे पार्टी कि छवि धूमिल होने को लेकर अनुशासनात्मक कार्यवाही कि मांग की।
प्रधान देवेंद्र कंवर ने भाजपा जिलाध्यक्ष को लिखें पत्र की प्रति प्रदेश अध्यक्ष व संगठन महामंत्री को भी भेजी जिसमे बताया की सभी पंचायत समिति सदस्यों के साथ मेरा अच्छा व्यवहार और तालमेल है और हमेशा सभी बैठक में शामिल भी होते आये लेकिन हाल ही हुई बैठक में भाजपा के 11 सदस्य अनुपस्थित रहें और 4 जिला परिषद सदस्यों को भी रोका। जानकारी करने पर सामने आया की प्रदेश अध्यक्ष के पदभार ग्रहण में मेरे द्वारा सेकड़ो कार्यकर्ताओ को ले जाना विधायक को पसंद नहीं आया और उससे नाराज होकर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने अपने विश्वाशपात्र पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह को बोलकर सदस्यों को बैठक में नहीं पहुंचने दिया गया, इससे पार्टी की छवि खराब हुई है।
प्रधान ने उक्त प्रकरण में जाँच करवा दोषियों के खिलाफ अविलम्ब अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग की है।