वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली।राजस्थान पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध शाखा दिनेश एमएन के निर्देशन में सवाई माधोपुर जिले में चलाए गए ऑपरेशन ब्रह्मास्त्र के तहत जिले की पुलिस व आरएसी के जवानों ने अपने अधिकारियों के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 724 लोगों को गिरफ्तार किया है इन गिरफ्तार लोगों में 68 हिस्ट्रीशीटर एवं हार्डकोर अपराधी भी शामिल है। ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 22 चौपाइयां एवं 52 दोपहिया वाहन एक पिस्टल दो देशी कट्टे व तीन कारतूस भी बरामद किए हैं। ऑपरेशन ब्रह्मास्त्र के तहत सवाई माधोपुर जिले में पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा सवाई माधोपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद गंगापुर सिटी व क्षेत्रीय पुलिस उपाधीक्षकों के सुपरविजन में पुलिस व आरएसी के जवानों द्वारा प्रथम बार ब्रह्मास्त्र अभियान के तहत धरपकड़ कार्रवाई कर इतनी गिरफ्तारियां की गई है। जिससे अपराधियों में भय पैदा हो गया। जिले में रोड चौराहे पर नशे का कारोबार करने वाले एवं राहगीरों को लूटने वाले अचानक गिरफ्तार हो गए या फिर पुलिस की शक्ति देखकर भूमिगत हो गए। बामनवास सीओ तेजकुमार पाठक ने बताया कि बौंली, बामनवास, बाटोदा,व मित्रपुरा थाना क्षेत्र में कुल 214 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तारी इससे कहीं अधिक भी हो सकती है। जिसमें बौंली थाना क्षेत्र से 96 बामनवास क्षेत्र से 71 बाटोदा से 20 व मित्रपुरा से 21 आरोपी शामिल हैं। मित्रपुरा सर्किल इंस्पेक्टर श्री किशन मीणा ने बताया कि मित्रपुरा थाना क्षेत्र से 21 आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही 4 बाईक व एक जीप को भी जप्त किया गया है ।