वीरधरा न्यूज़।जाशमा @ श्री अशोक शर्मा।
भोपाल सागर। तहसील के अनोपपुरा गांव में बीती रात्रि को एक जंगली जानवर ने बाड़े में बंधे गाय के बछड़े का शिकार कर लिया इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार अनोपपुरा के निवासी रामेश्वर लाल भील पिता जीतू भील के बाड़े में गाय व उसका बछड़ा बंधा हुआ था परिवार के लोग पास के घर में सोए हुए थे। जब सुबह दूध निकालने परिवार पहुंचा तो बछड़े के गले के पास कटा हुआ मिला खून निकलता हुआ मिला जिससे उसकी मृत्यु हो गई, मोके पर जंगली जानवर के पद चिह्न भी मिले, ग्रामीण पेंथर होना बता रहें है। जानकारी के बाद गांव के कमलेश जाट ने उपखंड अधिकारी तहसीलदार और वन विभाग के अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। क्षेत्र में वन्यजीवों के हमले के चलते ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। इससे तीन-चार दिन पूर्व चौथपूरा, काबरा गांव के पास लोगों को जंगली जानवर दिखाई दिया, लगातार पशुओं को शिकार बनाया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र पिंजरा लगाकर के पकड़ने की कार्रवाई की मांग की।
इधर वन विभाग के कार्मिक पहुंचे गाय के बछड़े पर हमला होने के बाद मौत पर पैंथर की पुष्टि नहीं हो पाई।