वीरधरा न्यूज़। शम्भूपुरा@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। शंभूपुरा थाना पुलिस ने सोमवार को एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर, दो को न्यायालय समर्पण करा व एक वारंटी की जेल तस्दीक प्राप्त कर कुल चार स्थाई वारंटियों का निस्तारण किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि थानाधिकारी शम्भुपूरा अध्यात्म गौतम व पुलिस टीम द्वारा थाना के स्थाई वारंटी नेगढ थाना बसोनी जिला बून्दी निवासी नन्द लाल पुत्र चतरभुज तेली को गिरफतार किया गया है। वहीं स्थायी वारंटी जालमपुरा थाना शम्भुपूरा निवासी संदीप कुमार पुत्र राम सिंह जाट व खुमानपुरा थाना खेरोदा जिला उदयपुर निवासी भवंर सिंह पुत्र उदय सिंह राजपुत को न्यायालय में समर्पण करा निस्तारण किया गया। स्थायी वारंटी व थाना हाजा के टॉप टेन में वांछित वारंटी चाडों का बाडिया थाना मसुदा जिला अजमेर निवासी सम्पत उर्फ सम्पतराज पुत्र श्रवण राम गुर्जर का जेल ब्यावर में निरूद्ध होने से जेल ब्यावर से रेकोर्ड प्राप्त कर न्यायालय में पेश कर निस्तारण किया गया। इस प्रकार थाना शंभूपुरा के कुल चार स्थायी वारंटीयों का निस्तारण किया गया।