Invalid slider ID or alias.

मुरलिया स्थित शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत के स्मारक पर बीसवी पुण्यतिथि के पर ध्वजारोहण कर याद किया।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ श्री कमलेश सालवी।

गंगरार। “शहीद शक्तावत की जीवनी से देश सेवा की प्रेरणा लें”। उक्त विचार पूर्व सरपंच एवं प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह राणावत ने सोमवार को उपखंड के चौगावडी ग्राम पंचायत अन्तर्गत मुरलिया स्थित शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत के स्मारक पर बीसवी पुण्यतिथि के अवसर पर ध्वजारोहण करने के पश्चात विद्यार्थियों एवं श्रद्धालुओं को मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने शहीद की शहादत को नमन करते हुए कहा कि, शहीदो के त्याग व समर्पण से हमें ईमानदार एवम कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
मुख्य अतिथि राणावत ने कहा कि हमें शहीद शक्तावत की राष्ट्रभक्ति, उनका अदम्य साहस व राष्ट रक्षा में अपने प्राणों को न्यौछावर करने की प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर वीरांगना मंजू कंवर शक्तावत, फाल्गुन कवर, रामलाल जाट, चावण्ड सिंह राठौड़, डालचंद जाट, मुरलिया विद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षिकाएं सहित उपस्थित ग्रामीणो ने शहीद शक्तावत को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। लक्ष्मण सिंह शक्तावत एवं पूर्व प्रधान शक्ति सिंह शक्तावत ने विचार व्यक्त कर शहीद को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इधर शहीद दिवस के श्रद्धांजलि के अवसर पर उपखंड अधिकारी रामसुख गुर्जर, तहसीलदार गजराज मीणा, पूर्व खेल अधिकारी अनिरुद्ध सिंह, महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मधुसूदन शर्मा व लाखन सिंह ने भी शहीद शक्तावत को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। रविवार रात्रि में मुरलिया की भजन मण्डली द्वारा भजन जागरण किया गया गौरतलब है कि शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत की 27 मार्च सोमवार को ही बीसवीं पुण्यतिथि पर अजमेर पंचशील नगर के बी ब्लॉक स्थित शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत के आवास के बाहर सार्वजनिक मार्ग का नामकरण अजमेर के नगर निगम द्वारा शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत (सेना मेडल) मार्ग किया गया।

Don`t copy text!