Invalid slider ID or alias.

दो लाख रुपये कीमत का 50 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त , दिल्ली के तीन तस्कर गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। डीएसटी व सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक ट्रावेल्स बस में यात्रा कर रहे व्यक्तियों से सोमवार प्रातः दो लाख रुपये मूल्य का 50 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त कर दिल्ली निवासी तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिले में अपराध नियंत्रण के लिए समस्त थानाधिकारी व प्रभारी डीएसटी को अपराध गोष्टी में विशेष निर्देश दिए। जिला विशेष टीम में पदस्थापित भूपेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल को जरिये मुखबीर सूचना मिली, कि हैदराबाद से जोधपुर की तरफ चलने वाली जाखड़ ट्रावेल्स बस में तीन व्यक्ति अवैध गांजे का परिवहन कर रहे हैं। मुखबीर सूचना विश्वसनीय होने के कारण डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत पुलिस निरीक्षक मय टीम व सदर चित्तौड़गढ़ थाने से गोवर्धन सिंह उप निरीक्षक मय जाप्ता द्वारा सदर थानांतर्गत नेशनल हाईवे पर स्थित चौथपुरा पुलिया पर नाकाबंदी की गयी। सूचना के मुताबिक कोटा, निम्बाहेड़ा की तरफ से जाखड़ ट्रावेल्स बस आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम ने रुकवायी। तीनों व्यक्तियों की तलाशी के लिए पुलिस टीम ने बस में प्रवेश किया तो तीनों व्यक्ति अपनी – अपनी सीटों पर बैठे हुए मिले, जिनके पास एक -एक थैला था जो पुलिस को देख कर घबरा गए। पुलिस टीम ने नियमानुसार तीनों व्यक्तियों के थैलों की तलाशी ली तो थैलों में रखी प्लास्टिक की थैलियों में भरा हुआ अवैध गांजा मिला। जिस पर पुलिस ने नियमानुसार तीनो आरोपियों उत्तर -पश्चिम दिल्ली निवासी अजय कुमार पुत्र पूरणवासी यादव, विजेंद्र पुत्र मुरारी लाल जाटव व दीपक पुत्र हीरालाल बैरवा के कब्जेशुदा गांजे का वजन किया तो क्रमशः 17, 17 व 16 किलोग्राम हुआ। इस प्रकार पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 50 किलोग्राम अवैध गांजे को जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उक्त गांजे का बाजार मूल्य लगभग दो लाख रुपये है।
पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ़ पर आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

Don`t copy text!