Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-धाकड़ समाज का होली मिलन समारोह संपन्न।

 

वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा@डेस्क।

निंबाहेड़ा। धाकड़ समाज निंबाहेड़ा में निवासरत सभी स्वजातीय बंधुओं का होली मिलन समारोह रविवार को राधेश्याम धाकड़ के फार्म हाउस पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह धाकड़ सीआई सदर थाना निंबाहेड़ा, अध्यक्षता राधेश्याम धाकड़ मेसी ट्रैक्टर शोरूम निंबाहेड़ा, विशिष्ट अतिथि नरेंद्र मालव जेईएन निंबाहेड़ा, रामेश्वर लाल धाकड़ एलआईसी निंबाहेड़ा, डॉक्टर बृजेश धाकड़ चित्तौड़गढ़, डॉ शुभम धाकड़ निंबाहेड़ा, डॉक्टर मथुरालाल धाकड़ उदयपुर थे। कार्यक्रम में सभी स्वजातीय बंधुओं ने अपना अपना परिचय देकर, रंग गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह का आनंद लिया।
सदर थाना सीआई वीरेंद्र सिंह धाकड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में एकता बनीं रहती है तथा सभी कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ने का मार्गदर्शन मिलता है। समय-समय पर ऐसे आयोजन होने चाहिए ताकि नगर निम्बाहेडा़ में निवासरत सभी समाज बंधुओं का एक दूसरे से संपर्क बना रहे। डॉक्टर मथुरा लाल धाकड़ ने बताया कि समाज को हर कार्य क्षेत्र में अग्रणी रहकर अपनी भागीदारी निभानी चाहिए ताकि समाज निरंतर प्रगति की ओर बढ़ता जाए। डॉक्टर शुभम धाकड़ ने अपने उद्बोधन के माध्यम से बताया कि युवा पीढ़ी को कभी हताश नहीं होना चाहिए, इंसान का लक्ष्य मजबूत होना चाहिए। किसी भी मंजिल को पाने के लिए अगर वह सोच ले तो असंभव काम कोई भी नहीं है। उन्होंने अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटे और एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर अपनी मंजिल को पाई है।
इस अवसर पर निर्भयराम धाकड़ अध्यापक, मदन लाल धाकड़ ग्राम विकास अधिकारी, दिनेश धाकड़ गणेश विद्या मंदिर , राधेश्याम धाकड़ वरिष्ठ अध्यापक, सागरमल धाकड़ मीडिया प्रभारी, मुकेश कुमार धाकड़ केसरपुरा, जगदीश चंद्र धाकड़ टीम जीवनदाता, भुरा लाल धाकड़, राजू धाकड़ जेके, कंवर लाल धाकड़ ग्राम विकास अधिकारी, प्रकाश चंद्र धाकड़ ग्राम विकास अधिकारी, गोपाल धाकड़ सुखवाड़ा, नंदकिशोर धाकड़ जेके, पप्पू लाल धाकड़ जेके, लक्ष्मीनारायण बंबोरिया, ईश्वर धाकड़ प्रतापपुरा, पूरणमल धाकड़ बांगेड़ा घाटा, पुष्कर धाकड़ निंबाहेड़ा, रामनिवास धाकड़ सदर थाना निंबाहेड़ा, शंकर लाल धाकड़, विनोद धाकड़ ऊखलिया, ऊकारलाल धाकड़ सरोदा, कन्हैया लाल धाकड़ गैस वाले, एवं सैकड़ों की तादाद में समाजजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन रामचंद्र धाकड़ एडवोकेट ने किया एवं शौकीन धाकड़ व्याख्याता ने आभार प्रकट किया।

Don`t copy text!