वीरधरा न्यूज़।भीलवाड़ा @ श्री जपन्ती लाल कोशिथल।
भीलवाड़ा।नवरात्रि के पावन अवसर पर श्री रामायण जी के नवपरायण पाठ का आयोजन 68 वें वर्ष भी रामधाम विरक्ताश्रम पर चल रहा, व्यासपीठ पर विराजमान विद्वान पंडित घनश्याम माणमया द्वारा लगातार 41 वें वर्ष भी रामायण पाठ का वाचन किया जा रहा हे, विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा आज अभिनन्दन किया गया।
विहिप के महानगर जिलाध्यक्ष रामप्रकाश बहेड़िया ने जानकारी देते हुये बताया की श्रीरामजन्मभूमि मंदिर आंदोलन के समय गाँव गाँव जनजागरण करने वाले, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता, कुटुंब प्रबोधन के प्रान्त पदाधिकारी, सनातन संस्कृति का निरन्तर प्रचार प्रसार करने वाले व्यासपीठ पर विराजमान, श्री रामायण पाठ वाचन करने वाले पंडित घनश्याम माणमया का विश्व हिन्दू परिषद् के विभागध्यक्ष मिठूलाल स्वर्णकार, बद्रीलाल सोमानी, बाबू लाल सेन, श्यामलाल ओझा, श्री पाटोदिया, वरुण पारीक, आदि कार्यकर्ताओं ने शॉल औढाकर, दुप्पटा पहनाकर, माल्यार्पण करके, श्रीफल भेंटकर स्वागत, अभिनन्दन किया और आशीर्वाद लिया, रामधाम में नवपरायण पाठ का आयोजन रामनवमी तक नियमित सुबह 7.15 से 10.00बजे तक रहेगा।