वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद की टीम ने महिला थाना चित्तौड़गढ़ में कार्यवाही करते हुए दहेज प्रताड़ना के मामले को रफा-दफा करने की एवज में 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते महिला कांस्टेबल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार निंबाहेड़ा निवासी अरबाज खान की पत्नी ने उसके विरुद्ध दहेज प्रताड़ना व मारपीट का प्रकरण दर्ज कराया था, इस संबंध में दोनों पक्षों में समझौता करा मामले को रफा-दफा करने की एवज में कांस्टेबल धन्नो कुमारी जाट ने 15 हज़ार रुपए की मांग की। जिस पर पीड़ित पक्ष ने रुपए कम कराने का आग्रह किया। जिस पर मामला 8 हजार रूपए तय हुआ। जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उप महानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल के पास शिकायत दी। महिला कॉन्स्टेबल ने पहली किश्त के रूप में मांगे 2 हज़ार मांगे, जिस पर 2 हजार रुपए देते हुए शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके पश्चात टीम ने गुरुवार शाम को कार्यवाही करते हुए महिला कॉन्स्टेबल को 6 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
कार्यवाही करने वाली टीम में राजसमंद एसीबी के पुलिस उपधीक्षक अनूप कुमार सिंह,हेड कांस्टेबल सीता खंडेलवाल, कांस्टेबल तारा, जितेंद्र कुमार, प्रदीप सिंह व भंवरदान शामिल रहे।