वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओछड़ी के लाल जी का खेड़ा गांव में नगर विकास न्यास द्वारा निर्मित 3 करोड 50 लाख रुपए के 6 विकास कार्यों का उद्घाटन राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य अतिथि में आयोजित हुआ जिसमे ग्राम वासियों द्वारा राज्यमंत्री को लक्ष्मीपुरा मंदिर से तेजाजी के स्थान तक घोड़ी पर बैठाकर जुलूस के रूप में शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह स्थल तक लाया गया।
उक्त कार्य में लाल जी का खेड़ा में सामुदायिक भवन, सीसी रोड लाल जी का खेड़ा, सामुदायिक भवन रंगा बस्ती, सीसी रोड गोपीलाल रैगर के मकान से मदन भांबी के घर तक, सीसी रोड राजू भांबी के मकान से श्यामलाल भांबी के मकान तक, सीसी रोड मेन रोड से देवीलाल गुर्जर के घर तक के कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह आयोजित हुआ।
नगर विकास न्यास द्वारा कराए गये विकास कार्य का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया साथ ही समारोह को संबोधित करते उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा वर्ष 2023 बजट की सराहना कर कहा है की मुख्यमंत्री द्वारा पेश किया गया बजट हर वर्ग को लाभकारी है और इस बजट से सरकारी अधिकारी व कर्मचारी, किसान, युवा, महिला, गरीब, विद्यार्थी, मजदूर, व्यापारी सहित सभी वर्ग लाभान्वित होंगे बीपीएल उज्जवला योजना से जुडे परिवारों की महिलाओं को 1 अप्रैल से घरेलू गैस का सिलेंडर 500 रु में मिल सकेगा और खाद्य सुरक्षा योजना में जुडे परिवारों को अब राशन के साथ- साथ दाल, मसाले, खाद्य तेल व अन्य सामग्री के पैकेट प्रतिमाह उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि नए बजट में चिरंजीवी योजना में पंजीकृत परिवारों को गंभीर बीमारी के उपचार के लिए 10 लाख रु के स्थान पर 25 लाख रुपए तक का इलाज निशुल्क मिल सकेगा और दुर्घटना बीमा भी 5 लाख रूपये से बढाकर 10 लाख रूपये कर दिया गया है।
राज्यमंत्री ने कहा है की चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र विकास के सभी पायदान पर तेजी से अग्रसर होता हुआ प्रदेश में मॉडल विधानसभा के रूप में उभरा है। राज्य सरकार ने अपने बजट में सभी क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए कई महत्वपूर्ण सौगातें दी हैं। चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र को जो मांगा वो दिया 9 कॉलेज देना आज तक के इतिहास में सबसे बड़ी सौगात है। सभी क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है बेहतरीन योजनाओं से हर वर्ग को राहत मिल रही है।
नवरतन जीनगर ने बताया कि उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में यूआईटी अभियंता रमेश चंद्र बलाई ग्रामीण काग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट मंडल अध्यक्ष कालूलाल जाट समाजसेवी ऋतुराज सिंह ओछड़ी सरपंच मुकेश गुर्जर इकाई अध्यक्ष कालुसिंह रावत महामंत्री कानसिंह चुंडावत महामंत्री यूथ कांग्रेस मेघराज गुर्जर महामंत्री प्रभु गुर्जर वार्ड पंच दिव्या शर्मा मनोज शर्मा सरोज देवी भील सहित बड़ी संख्या में काग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।