वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाईमाधोपुर।राजस्थान के सबसे बड़े पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के तत्वावधान में मंगलवार को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान से सैकड़ों पत्रकार पिंक सिटी प्रेस क्लब नारायण सर्किल जयपुर पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए विधानसभा भवन पर पहुंचे एवं विधानसभा का घेराव किया। इस दौरान पुलिस ने पत्रकारों को रोकने के लिए अवरोधक भी लगाए लेकिन पुलिस ने किसी भी पत्रकार को धरना प्रदर्शन के दौरान आने जाने से नहीं रोका। विधानसभा भवन के बाहर पत्रकारों को नारेबाजी करते हुए देखकर मुख्यमंत्री के आदेश पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पत्रकारों के समक्ष उपस्थित हुए एवं आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ सहित छह पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल को विधानसभा में बैठक कर चर्चा की। इस दौरान पत्रकारों को आश्वस्त किया गया कि आपकी सभी मांगों को घोषणा पत्र में शामिल कर लिया गया है एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आने के बाद आपके प्रतिनिधिमंडल को बुलाकर इस पर अमल किया जाएगा। पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सवाई माधोपुर जिले से आईएफडब्ल्यू जे के अध्यक्ष राजेश शर्मा, बौंली उपखंड के वरिष्ठ पत्रकार एवं संगठन के संरक्षक श्रद्धा ओम त्रिवेदी, अध्यक्ष कुंजी लाल मीणा, कोषाध्यक्ष राजेश मीणा, विष्णु गर्ग, दीपक गिरी, नरेंद्र सिंह, राम सिंह गुर्जर, मोहित बिंदल सहित जिले के अनेकों पत्रकार उपस्थित थे।