वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। डीएसटी व चन्देरिया थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए सोमवार सुबह 980 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत पुलिस निरीक्षक मय टीम व अशोक कुमार उपनिरीक्षक थाना चन्देरिया मय जाप्ता द्वारा चन्देरिया थानांतर्गत गस्त की जाकर संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी की जा रही थी। गस्त करती हुई पुलिस टीम रोलाहेडा पुलिया हाईवे रोड पर पहुंची जहां पर एक व्यक्ति खड़ा हुआ दिखाई दिया जिसने अपने हाथ में एक बैग ले रखा था। उक्त संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस टीम को आती हुई देख भागने का प्रयास किया जिसको पुलिस टीम ने घेरा देकर मुश्किल से पकड़ा। टीम ने व्यक्ति से पुलिस को देख कर भागने का कारण पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया तथा घबरा गया। व्यक्ति के पास थैले में कोई संदिग्ध वस्तु होने की पूर्ण संभावना होने के कारण पुलिस टीम ने नियमानुसार थैले की तलाशी ली तो थैले में रखी हुई एक प्लास्टिक की थैली में भरी हुई 980 ग्राम अवैध अफीम मिली। पुलिस ने अवैध अफीम को जब्त कर मध्यप्रदेश के नीमच निवासी नारायण लाल पुत्र रामचंद्र धाकड को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस थाना चन्देरिया पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।