Invalid slider ID or alias.

बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से फ़सल खराबे कि शीघ्र गिरदावरी करवा किसानों को राहत दे सरकार : पूर्व मंत्री कृपलानी।

 

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ डेस्क।

निम्बाहेड़ा।वर्तमान में हुई बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ जिले के किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। राजस्थान सरकार के पूर्व युडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने मुख्यमंत्री से इस नुकसान की शीघ्र गिरदावरी करवाकर प्रभावित किसान भाइयों को राहत दिलाने की मांग की है। साथ ही कृपलानी ने कहा कि निम्बाहेड़ा विद्युत कार्यालय द्वारा किसानों को कृषि के बिजली कनेक्शन के डिमांड नोटिस रजिस्टर्ड घर पर नही भेजकर स्थानीय पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय पर बुलाकर दिए जा रहे हैं जोकि घोर निंदनीय है। वहीं कांग्रेसजन शिक्षा पर भी राजनीति करने से पीछे नहीं है। क्षेत्र के एकमात्र मॉडल स्कूल जिसमें प्रवेश बच्चों की मेरिट के आधार पर होता है, वहां से भी सूची मंगवाकर अहसान जताने के लिए उन्हें फोन कर सूचना दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा कार्य घोर निंदा योग्य है तथा ऐसी शिकायतों पर मुख्यमंत्री को शीघ्र संज्ञान में लेकर अपने मंत्रियों एवं विधायकों को निर्देश देकर सरकारी कार्यालयों को अपने स्थान पर ही चलने दे उन्हें कांग्रेस कार्यालय में शिफ्ट नही होने दे, ताकि आमजन के कार्य करने में अधिकारियों पर दबाव नही हो।

Don`t copy text!