Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा के 2 युवाओ ने एटीबीएफ की प्रेरणा से किया प्लाज़्मा डोनेशन।

वीरधरा न्यूज़.चित्तोड़गढ़@डेस्क

एटीबीएफ द्वारा रक्तसेवा के साथ साथ प्लाज्मा उपलब्ध करवाने की सेवा भी निरंतर जारी है।
एटीबीएफ के जिलाध्यक्ष ओम जैन शंभूपुरा ने बताया कि कोरोना काल मे कई पेशेंट को रिकवरी के लिए प्लाज़्मा की आवश्यकता हो रही हे जिसे कोरोना से ठीक हुए पेसेन्ट ही उनको प्लाज़्मा देकर जीवन दान दे सकते हे।
इसी क्रम में निखिल जोशी व रवि लखारा को एटीबीएफ महिला जिलाध्यक्ष वर्षा कृपलानी द्वारा प्रेरित किया तो दोनो प्लाज्मा डोनेशन हेतु सहर्ष तैयार हो गये। किसी अंजान को जीवनदान देने के लिए इन दोनो का प्लाज़्मा चार लोगो को जीवन देगा।
एटीबीएफ वर्षा कृपलानी ने बताया कि एटीबीएफ कॉर्डिनेटर अर्पित कोठारी जो प्लाज़्मा का कार्य देख रहे है जो अभी तक 400 से ज्यादा प्लाज़्मा मरीजों को उपलब्ध करवा चुके है,,
जिसमे निम्बाहेड़ा मे भी अभी तक 11 लोगो को एटीबीएफ के माध्यम से प्लाज़्मा दिया जा चुका है ।
प्लाज़्मा डोनर रवि जोशी व निखिल लखारा ने भी उन लोगो से आव्हान किया है जो कोरोना से ठीक हो गये हे वो आगे बढ़कर प्लाज़्मा देकर लोगो को जीवन दान दे।
एटीबीएफ संस्थापक सुनील ढ़ीलिवाल ने दोनों प्लाज्मा डोनर का आभार व्यक्त किया।

 

Don`t copy text!