Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ को बल्ड सेपरेशन युनिट के संचालन की मिली मंजुरी

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़ @डेस्क
चित्तौड़गढ़ जिला ब्लड बैंक में बल्ड सेपरेशन युनिट के संचालन की मिली मंजुरी।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विगत दिनो में राज्य स्तर एवं गांजियावाद की टिम ने जिला चिकित्सालय स्थित बल्ड सेपरेशन युनिट का निरीक्षण किया एवं दिनांक 21.12.2020 को संचालन की मंजुरी दी गई।
श्री सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय में राज्य सरकार के द्वारा 1 करोड़ रूपयें राशि की बल्ड सेपरेशन युनिट की स्थापना की गई जिसमें आदित्य सीमेन्ट शम्भुपुरा द्वारा 18.50 लाख रूपये राशि की सेन्टीक्युजल मशीन का सहयोग दिया गया।
बल्ड सेपरेशन युनिट संचालन से होने वाले फायदे जो कि मरीज को ब्लड चाहिये जैसे – रेड ब्लड सेल , प्लेट लेट , प्लाज्मा , इत्यादि बिमारी के अनुसार उपलब्ध हो सकेगा।
बिमारी थेलीसिमिया-रेड सेल,डेगु के मरीजो के लिये प्लेट लेट, कोरोना के मरीजों के लिये प्लाज्मा चाहिये वो भी उपलब्ध हो सकेगा।
बल्ड सेपरेशन युनिट संचालन हेतु चिकित्सक एवं पेरा मेडिकल स्टाफ द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया गया ।
बल्ड सेपरेशन युनिट का संचालन अतिशिघ्र प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

Don`t copy text!