वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी में 500 से अधिक प्रजातियों के पक्षियों की फोटो लेकर सम्मान प्राप्त करने वाली राजस्थान की पहली महिला के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली डॉ शशि शर्मा ने महिला सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त किए।
समग्र जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था श्री महावीर जैन मण्डल चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2023 अंतर्गत श्री महावीर जैन महिला मंडल चित्तौड़गढ़ द्वारा खातर महल में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया।
श्री महावीर जैन मंडल प्रचार प्रसार सचिव सुधीर जैन ने विज्ञप्ति में बताया कि डा. शशि शर्मा के मुख्य आतिथ्य व महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति चण्डालिया की अध्यक्षता में संपन्न हुए महिला सम्मेलन में कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति चोपड़ा, डिंपल महात्मा, श्वेता ढीलीवाल, वन्दना एलावत, माधुरी बाकलीवाल, रीतू बोहरा, शान्ता बडाला द्वारा मंगलाचरण से किया गया। श्री महावीर जैन महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति चंडालिया ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों और कार्यक्रम में सम्मिलित बहिनों का स्वागत करते हुए मंडल के कार्यक्रम की जानकारी दी।
मुख्य अतिथि डा. शशि शर्मा का उपरणा व स्मृति चिन्ह भेट कर अभिनन्दन किया गया। महिला सम्मेलन में आयोजित वन मिनिट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रेखा पोखरना, द्वितीय माधुरी जैन और तृतीय आशा वेद ने प्राप्त किया।
आशु भाषण में प्रथम कल्पना पटवारी, द्वितीय संगीता बाबेल, रीना कपूर तृतीय पुरुस्कार और सुनीता सेहलोत को सांत्वना पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि डा. शशि शर्मा द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
पूर्व अध्यक्षों सरस्वती जैन, सुशीला सुराणा,सीमा शिशोदिया, उमा सुराणा,मनोरमा अजमेरा, लक्ष्मी पोखरना,स्नेहा ढीलीवाल, नम्रता गदिया,दिलखुश खेरोदिया का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। प्रश्न मंच का संचालन मनोरमा अजमेरा, सरोज नाहर व तेजा नाहर ने किया। सही जवाब देने वाली सभी बहिनो को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। महावीर मंडल महासचिव रणजीत सिंह नाहर, कोषाध्यक्ष सम्पत डांगी, ओमप्रकाश अजमेरा, अजीत ढीलीवाल, नेमीचन्द अग्रवाल आदि की उपस्थिती रही। महिला सम्मेलन की संयोजक प्रियंका गदिया, अंगूरबाला भड़कत्या, लीना कुदाल, रचना शिशोदिया, रेणु भड़कत्या,अंजू कोठारी, जयमाला ढड्ढा, प्रीती ढीलीवाल, रेखा ढीलीवाल, प्रमिला बडाला आदि ने कार्यक्रम संयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।
श्री महावीर जैन मंडल द्वारा महिला सम्मेलन के लिए मनोनीत संयोजकों कमलेश सिंघवी, राजू वेद, नवीन नाहर, मुकेश वेद, सुनील सिप्पानी ने आयोजन की व्यवस्थाओं में भूमिका निभाई।
श्री महावीर युवा संगठन के अध्यक्ष आदित्य नागोरी, मनीष भड़कत्या, आदित्य ढोलीवाल, मोहित श्रीश्रीमाल, श्रेयांस नाहर, सुमित मेहता, मुदित मेहता, राजेश छाजेड़, आयुष भड़कत्या आदि का महिला सम्मेलन की व्यवस्था में सहयोग रहा।
निर्वतमान मंडल अध्यक्ष दिलखुश खेरोदिया के दो वर्षीय सफल कार्यकाल पर महिला मण्डल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महिला सम्मेलन का कुशल संचालन अंकिता श्रीश्रीमाल व पद्मा पगारिया ने किया। महासचिव कल्पना मेहता ने महिला सम्मेलन को सफल बनाने पर सभी का आभार प्रकट किया। जैन दर्शन पर आधारित जैन हाऊजी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। नम्रता गदिया द्वारा जैन हाऊजी खिलाई गई।