वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री मुकेश जोशी।
चित्तौड़गढ।सोमवार को समीपवर्ती गांव धनेत कलां में फ्रांसीसी पर्यटकों का एक दल पूर्व सरपंच सुखवाडा रघुवीर सिंह धरोल और दुर्गेश जोशी धनेत के साथ में गांव पहुंचा, पूजा एसोसिएशन कि अध्यक्षया सोनिया बेकौन के साथ एलिजाबेथ सोफी व अन्य 7 विदेशी मेहमान उपस्थित थे। यह संस्था फ्रांस के अविन्यू शहर से संचालित की जा रही है जो गरीब एवं निर्धन मेघावी छात्रों के हितों में कार्य करती है, इस संस्था ने गांव के राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय के 18 व सुखवाड़ा, नाहरगढ़ से 10 छात्रों को गौद ले रखा है। संस्था के सदस्यों ने गांव के स्कूल, गौशाला, गौतम आश्रम आदि स्थानों पर भ्रमण किया तथा बच्चों के साथ भोजन किया एवम सभी 28 बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की।
वहां उपस्थित संस्था प्रधान राजेंद्र त्रिपाठी अध्यापिका अनीता, पूजा शक्तावत, दुर्गेश शर्मा, कृष्णानंद, अक्षय , दुर्गेश लोधा, सुनील, प्रवीण, पटेल डालचंद, देवीलाल कुमावत, हीरालाल, रमेश धाकड़ , ललित सिंह अमरचंद, ललित शर्मा आदि ने विदेश से आए मेहमानों का स्वागत किया।