वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ राजन दुष्यंत ने बताया कि दिनांक 25.02.2023 को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति की लाश सोनियाणा पुलिया के पास सुनसान जगह पर पडी हुई है जिसके शरीर पर गंभीर चोटो के निशान है। वगैरा सूचना पर पुलिस थाने का जाप्ता मौके पर पहुॅचा व मौके पर उपस्थित लोगो से पहचान करवायी गई तो किसी ने पहचान नही की जिस पर मौके पर उपस्थित लोगो में से प्रार्थी गोविन्द गुर्जर पिता गिरधारी लाल गुर्जर निवासी देवदा थाना गंगरार ने मौके पर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं गांव देवदा गंगरार से सोनियाणा पुलिया के पास नया रिको ऐरिया रोङ से अपने गांव की और जा रहा था उस समय करीब 8 बजे सोनियाना पुलिया से करीब 400 मीटर दूर उक्त कच्चे रोड के दायी तरफ एक अज्ञात व्यक्ति अचेत अवस्था मे पडा हुआ मुंह काले कपडे से ढका हुआ पडा था शरीर मे कोई हलचल नही होने से उण्डवा संरपच साहब पप्पू लाल जी गुर्जर को इसकी जानकारी दी पुलिस मौके पर आई अज्ञात मृतक के मुंह पर तथा आंख पर गहरी चोटे के निशान पूरे शरीर पर जगह जगह कटने तथा नीलगू के निशान है मृतक ने आदि बाहो का गहरे नीले रंग का टी शर्ट तथा काले रंग का चड्डा पहना हुआ है उक्त मृतक की किन्ही अज्ञात बदमाशान द्वारा हत्या कर लाश फैकी गई है। वगैरा रिपोर्ट पर मामला अपराध धारा 302,201 भादस का व कुवे मे आना पाया जाने से थाना गंगरार पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शिवलाल मीणा पुनि ने शुरू किया। घटना स्थल पर एफएसएल टीम, डॉग स्कायड टीम, एमओबी टीम व साईबर सैल टीम को बुलाया जाकर गहनता से जांच पडताल शुरू की गई।अज्ञात मृतक की पहचान हेतू सोशल मिडिया के माध्यम से फोटो डाल कर वायरल किये गये। जिस पर मृतक के पिता बाबूलाल सालवी निवासी देहली गेट थाना कोतवाली चितौडगढ ने सोशल मिडीया पर वायरल फोटो देख मृतक की शिनाख्त अपने पुत्र विनोद सालवी पिता बाबूलाल सालवी जाति सालवी उम्र 30 साल निवासी देहली गेट पुलिस थाना कोतवाली चित्तौडगढ जिला चित्तौडगढ के रूप में की। जिस पर मृतक विनोद सालवी के पिता बाबूलाल सालवी द्वारा अपने पुत्र की हत्या के संबंध में लिखित में रिपोर्ट पेश की जिस पर कार्यवाही करते हुये मृतक विनोद सालवी की लाश का मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर लाश वारीसान को सिपुर्द की तथा पुलिस द्वारा मृतक विनोद सालवी के अज्ञात हत्यारो की तलाश हेतु गहनता से अनुसंधान शुरू किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान राजन दुष्यन्त पुलिस अधीक्षक जिला चितौड़गढ़ के निर्देशन शिवलाल थानाधिकारी पुलिस थाना गंगरार के नेतृत्व में थाना गंगरार व साइबर चित्तौडग़ढ़ से टीम गठन कर साक्ष्य एकत्र किये गये। सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये। संदिग्धगणो से पुछताछ की गई। मृतक के परिजनो से ज्ञात आया कि मृतक विनोद सालवी किला रोड पर एक दुकान पर बैठ कर मोबाईल से ऑनलाईन लोन दिलाने का काम करता था। अनुसंधान के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली कि घटना दिनांक को घटना से पुर्व मृतक विनोद सालवी को अंतिम समय भावेश आहुजा निवासी सिंधी कॉलोनी प्रतापनगर चितौडगढ के साथ मोटरसाईकिल पर बैठकर चितौडगढ शहर में जाते हुये देखा गया है। भावेश आहुजा मृतक विनोद सालवी का दोस्त है। जिस पर गठित टीम द्वारा संदिग्ध भावेश सिंधी की तलाश शुरू की गई तो भावेश आहुजा अपना मोबाईल फोन बंद कर अपनी सकुनत से रूपोश पाया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त भावेश आहुजा व मृतक विनोद सालवी के साथियो व यार दोस्तो के बारे में गहनता से जांच पडताल की गई व तकनिकी साक्ष्यो का संकलन करते हुये पायागया कि विनोद सालवी हत्याकाण्ड में भावेश सिंधी उर्फ गुड्डु सिंधी पिता हरिश आहुजा गोदपुत्र चेलाराम आहुजा जाति सिंधी निवासी सिंधी कॉलोनी, प्रतापनगर चित्तौडगढ, प्रभुसिंह पिता गुमानसिंह चौहान सोंधिया राजपूत निवासी लालजी का खेडा चित्तौडगढ, प्रकाश उर्फ बिनु पिता शंभुलाल गुर्जर निवासी मिठाराम जी खेडा चित्तौडगढ, पुष्पेंद्रसिंह पिता प्रत्थेसिंह राजपूत निवासी रिठौला चित्तौडगढ, साहिल बैरागी पिता राजकुमार बैरागी निवासी रेवाडा राशमी हाल सैंथी चित्तौडगढ, मनीष उर्फ मोन्टी पिता शम्भुलाल सालवी निवासी चांदपोल के पास कस्बा गंगरार तथा एक अन्य बाल अपचारी व अन्य दो व्यक्तियो द्वारा मिलकर उक्त वारदात को अंजाम दिया गया है जिस पर उक्त सभी मुल्जिमानो की सकुनत पर पहुॅच मालुमात की गई तो सभी आपराधिक प्रवृति के हो पहले भी कई थानो में वांछित हो फरार होना पाया गया जिस पर सभी आरोपीगणो के मोबाईल नंबरो का पता किया गया मगर सभी आरोपीगण के मोबाईल फोन घटना के बाद से ही बंद होना पाया जिस पर गठित टीम द्वारा तकनिकी रूप से जांच करते हुये उक्त आरोपीगणो को ट्रेस करते हुये गठित टीम के साथ अलग अलग राज्यो मध्यप्रदेश, गुजरात से मुल्जिमानो को गिरफ्तार कराने में सफलता प्राप्त की। गठित टीम ने आरोपीगण भावेश आहुजा उर्फ गुड्डु आहुजा पिता हरिश आहुजा गोदपुत्र चेलाराम आहुजा जाति सिंधी उम्र 23 वर्ष निवासी खातीवाला टेंक इंदोर हाल सिंधी कॉलोनी प्रतापनगर थाना सदर चित्तौडगढ को जिला दमोह मध्यप्रदेश से, दुसरे आरोपी प्रकाश उर्फ बिनु उर्फ पपला पिता शंभुलाल गुर्जर निवासी मिठाराम जी खेडा थाना सदर चित्तौडगढ को मोरवी गुजरात से, प्रभुसिंह पिता गुमानसिंह चौहान निवासी लाखो का खेडा जिला मंदसौर हाल लालजी का खेडा थाना सदर चित्तौडगढ, पुष्पेंद्रसिंह उर्फ भुपसा पिता प्रथीसिंह राजपूत, निवासी रिठौला थाना सदर चित्तौडगढ, साहिल बैरागी पिता राजकुमार बैरागी निवासी रेवाडा थाना राशमी हाल सैंथी, एक अन्य बाल अपचारी को उज्जेन मध्यप्रदेश से निरूद्व व आरोपी मनीष उर्फ मोन्टी पिता शम्भुलाल सालवी, चांदपोल के पास कस्बा गंगरार थाना गंगरार को गंगरार से गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपीगणो को आज अलग-अलग जगहो से गिरफ्तार किया गया जिन्हे आज न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया जायेगा। पुछताछ पर गिरफ्तारशुदा आरोपीगणो ने अपने साथ घटना में अन्य दो आरोपीगणो, राजु गुर्जर पिता भैरूलाल गुर्जर निवासी दडबा थाना राशमी चितौडगढ, शिवा उर्फ शिवलाल जाट पिता भैरूलाल जाट निवासी दडबा थाना राशमी चितौडगढ का भी शामील होना बताया जिस पर उक्त दोनो आरोपीगण राजु गुर्जर व शिवा उर्फ शिवलाल जाट की सकुनत पर तलाश की गई लेकिन दोनो आरोपीगण अपनी अपनी सकुनत से रूपोश है जिनकी तलाश जारी है।