Invalid slider ID or alias.

भींडर-हिंदू नव वर्ष को धूमधाम से मनाने के लिए बैठक हुई।

 

वीरधरा न्यूज़। शनि महाराज@श्री गजेंद्र सिंह राणावत।

भींडर।हिंदू नव वर्ष को धूमधाम से मनाने के लिए नववर्ष स्वागत समारोह समिति की बैठक शिव वाटिका में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक हरिशंकर के सानिध्य में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ की को नववर्ष को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में तय हुआ कि प्रत्येक घर पर भगवा पताका लगाई जाएगी नगर को सजाया जाएगा प्रत्येक मंदिर पर साज-सजा होगी ।वही कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल रखकर आमन्त्रण देंगे। कार्य्रकम की शुरुआत कार्यक्रम में 19 मार्च को होली स्नेह मिलन समारोह बीजासर माता जी में होगा।22 मार्च को प्रात: नगर के प्रमुख चौराहों पर मिश्री वितरण होगी शाम को 6 बजे से सूरजपोल स्तिथ कैलाश धर्मशाला से
विशाल वाहन रैली निकलेगी।23 मार्च को विशाल शोभायात्रा निकलेगी जिसमें 5100 महिला कलश लेकर शोभायात्रा में सम्मिलित होगी ।विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें साध्वी सरस्वती का उद्बोधन होगा। कार्यक्रम को लेकर नगर को पांच बस्तियों में बांट कर टोलियां बनाकर अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई। बैठक में नव वर्ष स्वागत समारोह समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Don`t copy text!