Invalid slider ID or alias.

डूंगरपुर -सागर पटेल का हुआ छापी, पुनाली में भव्य स्वागत, नेजपुर में राधा-कृष्ण मंदिर में की पूजा अर्चना।

 

वीरधरा न्यूज़।डूंगरपुर@ श्री मुकेश जोशी।

डूंगरपुर। श्री उमिया माताजी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत भक्ति संध्या को लेकर राजस्थान में प्रथम बार आए विश्व विख्यात संगीतकार सागर पटेल का राजस्थान प्रवेश पर कवि सुनील पटेल नेजपुर के नेतृत्व में पाटीदार समाज की पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात छापी गांव में पहुंचने पर समस्त बारा क्षेत्र के पाटीदार समाज के युवाओं द्वारा सभी 42 गांवों के प्रतिनिधि युवाओं ने मिलकर माल्यार्पण कर स्वागत किया। उपसरपंच प्रकाश पाटीदार छापी के नेतृत्व में युवाओं के दल ने ढोल नगाड़ों के साथ सागर पटेल का गांव के मंदिर में जलाअभिषेक किया। सागर पटेल ने छाती में स्थापित की गई जो पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की विशाल प्रतिमा के दर्शन कर माल्यार्पण भी किया। तत्पश्चात् सागर पटेल पूर्व उप जिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार से मिलने उनके डूंगरपुर कार्यालय पहुंचे। पूर्व उप जिला प्रमुख पाटीदार ने जिले के पाटीदार समाज के विस्तार व समाज के बारे में विविध जानकारी दी। नेजपुर में प्रसिद्ध राधा कृष्ण मंदिर में सागर पटेल ने सर्वे भवंतू सुखिनाह की मंगल कामना को लेकर पूजा-अर्चना व आरती की। सागर पटेल ने कहा कि राजस्थान में सुनील पटेल ने कई बार डूंगरपुर जिले में पाटीदार समाज के बारे में बताया आज जैसे सुना उससे मुताबिक समाजवासियों ने मेरा दिल जीत लिया। तत्पश्चात पुनाली में कमलेश पाटीदार द्वारा श्री गुजराती लेवा पाटीदार समाज के पंचों ने भी स्वागत अभिनंदन किया। सागर पटेल ने बताया कि राजस्थान में प्रथम बार पाटीदार समाज द्वारा किए गए अभिनंदन को लेकर अभिभूत हूं। समाज के लिए हमेशा तैयार और मां उमिया का आशीर्वाद पूरे राजस्थान पर बना रहे ऐसी मां उमिया से प्रार्थना करूंगा।
इस दौरान लालशंकर पाटीदार, लालचंद पटेल, नगीनलाल पटेल, कमलेश पाटीदार, कुशल पाटीदार एवं पाटीदार समाज के सभी युवा मौजूद रहे।

Don`t copy text!