वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। वंदना वजीरानी प्रबंध निदेशक चित्तौड़गढ़ अरबन कोऑपरेटिव बैंक, लि.ने बजट पर कहा की आगामी वित्तीय वर्ष के लिए राजस्थान का जो बजट विधानसभा में पेश हुआ है उसमें घोषणाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग को खुश करने का प्रयास तो किया गया है। चुनावी वर्ष होने से अब सरकार के लिए बड़ी चुनौती ये होगी कि चुनाव आचार संहिता लगने से पूर्व करीब छह माह में इन घोषणाओं को धरातल पर साकार करें। कई बार देखा जाता है कि चुनावी वर्ष में मतदाताओं को खुश करने की चाह में सरकारे घोषणाएं तो कर देती है लेकिन उनमें से कई का क्रियान्वयन ही नहीं हो पाता। चिरंजीवी योजना में निःशुल्क उपचार की सीमा 25 लाख रूपए तक करना स्वागत योग्य है लेकिन रियायते बढ़ाने व फ्री सुविधाएं वाली कई घोषणाएं ऐसी है जो संबंधित संस्थानों का आर्थिक ढांचे पर प्रतिकूल असर डालेगी। ऐसी घोषणाओं को करने से पूर्व पुर्नभरण कैसे होगा ये भी सोच लेना चाहिए अन्यथा संबंधित संस्थान संचालन में मुश्किले आएगी।