Invalid slider ID or alias.

करोली-स्थानांतरण नीति को लेकर इन्टर डिस्कॉम संयुक्त संघर्ष समिति राजस्थान के पदाधिकारियों ने मिलकर उप नेता प्रतिपक्ष को सौंपा ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज।करोली@ श्री अजीम खान चिनायटा।

करौली।बुधवार को चुरू निवास पर राजेन्द्र राठौड़ उपनेता प्रतिपक्ष विधानसभा व विधायक चुरू को एक बार फिर इन्टर डिस्कॉम संयुक्त संघर्ष समिति राजस्थान के पदाधिकारियों ने मिलकर ज्ञापन प्रस्तुत कर इन्टर डिस्कॉम स्थानांतरण का मुद्दा विधानसभा में उठानें के लिए फिर से निवेदन किया क्योंकि 2/6/2016 को लाडनूं अन्तरण स्कीम के तहत जोधपुर डिस्कॉम से अजमेर डिस्कॉम में जोड़ा गया है तो वहां कार्यरत कार्मिकों के पूर्व में भी इन्टर डिस्कॉम स्थानांतरण कियें गयें है, और उसी आदेश के तहत सीनीयर्टी को जैसे समायोजित किया गया है, उसी आदेश के अनुरूप बिजली कार्मिकों को राहत प्रदान की जानी चाहिए, इसके लिए इसी विधानसभा सत्र में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने विवादित जबाव देंकर इन्टर डिस्कॉम तबादला संम्भव नहीं होना बताया है, जबकि पूर्व में बिजली कम्पनियों में इन्टर डिस्कॉम स्थानांतरण पूर्व बीजेपी सरकार ने कियें है और इस प्रकरण को फिर से उठायें जानें के लिए भी राजेन्द्र जी राठौड़ साहब ने आस्वत किया है, उन्होंने पूर्व में भी इन्टर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति बनायें के लिए मुख्यमंत्री के नाम लैटर पैड जारी किया गया था, ज्ञापन के समय प्रदेशाध्यक्ष रामकेश मीना व आरीफ खान सहायक लेखाधिकारी चुरू व हेमराज, सुमेर सिंह, त्रिभुवन सिंह, रोहित व संजय व अन्य इन्टर डिस्कॉम टीम के सदस्य उपस्थित रहें।

Don`t copy text!