वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
शनिवार को नवीन जैन शासन सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग जयपुर के आदेशानुसार राज्य में चल रहे बिना पंजीकृत बायोडीजल आउटलेट को सीज किये जाने के आदेश के अनु पालना में जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा के निर्देशन में टीम द्वारा आज चित्तौड़गढ़ जिले के नरपत की खेड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के बाईपास पर स्थित मैसर्स ओम शांति बायोडीजल पंप पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान बायोडीजल पंप के मालिक से पूछताछ करने पर आउटलेट के संबंध में आवश्यक दस्तावेज एवं पंजीकरण पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया, ना ही मालिक द्वारा इस प्रकार का दस्तावेज होना कबूल किया। इस पर बिना पंजीकरण के चल रहे बायोडीजल पंप को तुरंत प्रभाव से सील सीज किया गया है।
जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि गठित टीम में हितेश जोशी प्रवर्तन अधिकारी, मनजीत सिंह प्रवर्तन अधिकारी एवं ज्योति खटीक प्रवर्तन निरीक्षक शामिल थे।
जिला रशद अधिकारी विनय कुमार शर्मा ने कहा की शासन सचिव खाद्य विभाग जयपुर के आदेशानुसार जिले भर में चल रहे हैं बिना पंजीकृत बायोडीजल आउटलेट के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।