वीरधरा न्यूज़। सिकराय@ श्री दीनदयाल स्वामी।
सिकराय।महिला बाल विकास, बाल अधिकारिता एवं आयोजना विभाग मंत्री ममता भूपेश आज सिकराय विधानसभा क्षेत्र के पुरानी पट्टी ग्राम में सुड्डा दंगल कार्यक्रम में सम्मिलित हुई।
मंत्री भूपेश ने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा यह आयोजन हमारी लोक संस्कृति व परंपरा के संवाहक है नई पीढ़ी को स्थानीय लोक संस्कृति से जोड़े रखने व सामाजिक चेतना जागृत करने का सशक्त माध्यम हैं। उपस्थित जन समुदाय से राजस्थान सरकार की जनहितकारी योजनाओं व क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं और मेरा आप सब से निवेदन है कि आप अपना मत तरक्की और विकास को करें झूंठे वादों जुमलेबाजी से बचें। ग्रामवासियों की मांग पर मंत्री भूपेश ने मंच से ही गांव में अथाई निर्माण हेतु विधायक कोष से 10 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लटूरमल सैनी, खेमराज मीणा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम मीणा कालाखो मंडल अध्यक्ष अमर सिंह मीणा सिकंदरा मंडल अध्यक्ष महेश चंद मीणा व गीजगढ़ मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह राजपूत सहित सरपंच, व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण व आमजन की उपस्थिति रही।