Invalid slider ID or alias.

बेंगु-भारतीय किसान संघ ने बेमौसम बारिश ओलावृष्टि से फसलों में हुए नुकसान को लेकर ज्ञापन सौंपा।

 

वीरधरा न्यूज़। बेंगु@ श्री महेन्द्र धाकड़।

बेंगु।भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में गुरुवार को बेगू उपखंड क्षेत्र में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के मुआवजे के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया, आयुक्त नारकोटिक्स विभाग कोटा के नाम बेगूं उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष भूरा लाल ने बताया कि पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से बेगूं रावतभाटा, पारसोली, भोपालसागर,गंगरार क्षेत्र में किसानों की खड़ी फसलें चौपट हो गई है। जिस से किसानों को भारी नुकसान हुआ। वही फसलों की जल्द गिरदावरी कर मुआवजा दिलाने की मांग की गई। कहा तत्काल समस्या का समाधान नही होने पर प्रदेशभर के किसानो द्वारा जयपुर कुच कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान बेगू तहसील के अध्यक्ष भूरालाल, पारसोली तहसील अध्यक्ष नंद लाल धाकड़, पारसोली तहसील मंत्री जगन्नाथ, देवी लाल जाट,मंडावरी सरपंच भेरूलाल जावदा क्षेत्र से प्रकाश धाकड़, भारतीय किसान संघ के विपणन प्रमुख गौरव धाकड़, मोहन पहाड़िया लाभचंद धाकड़, जिला मंत्री लाभचंद धाकड़ सहित क्षेत्र के किसान उपस्थित थे।

Don`t copy text!