वीरधरा न्यूज़। शनि महाराज@ श्री गजेंद्र सिंह राणावत।
कपासन।सुभाषचंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय कपासन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का द्वितीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन गुरूवार को किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील कुमार खटीक ने बताया कि स्वयंसेवको ने महाविद्यालय परिसर में स्थित उद्यान से कंटीले पौधे एवं प्लास्टिक कचरा हटाकर श्रमदान किया।
श्रमदान की गतिविधि के पश्चात स्वयंसेवको को कार्यवाहक प्राचार्य कौशल कुमार जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि एक स्वयंसेवक को सदैव अपने लक्ष्य की ओर समर्पित रहकर कार्य करना चाहिए। राह में आने वाली चूनौतियों से विचलित होने के बजाय सतत चलते रहने एवं लक्ष्य पुनीत होने पर ईश्वरीय शक्ति भी साथ देती हैं।
इस अवसर पर सहायक आचार्य सीमा विजय, सहायक आचार्य नीलम चौधरी, सहायक आचार्य बजरंग लाल पंड्या, सहायक आचार्य राधेश्याम गमेती, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी देवी लाल गुर्जर उपस्थित रहे ।
इससे पूर्व “अभिव्यक्ति” विषयक परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें मनीष परमार, जतिन बारेगामा, सोहेल शाह, अरविंद चौधरी, कुणाल बारेगामा, अंकित तिवाड़ी, राजेन्द्र सिंह चारण, हर्षवर्धन स्वर्णकार ने सक्रिय सहभागिता की।