Invalid slider ID or alias.

बम्बोरी-श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाह का वर्णन। श्री गंगेश्वर महादेव में भागवत कथा,कृष्ण-सुदामा मिलन,कथा उद्यापन आज।

 

वीरधरा न्यूज़।बम्बोरी@ डेस्क।

बंबोरी। छोटीसादड़ी उपखंड मुख्यालय के बंबोरी रघुनाथपुरा गांव के प्रसिद्ध गंगेश्वर शिवालय में चल रही सप्त दिवसीय भागवत कथा के छठे दिन कथा प्रवक्ता साध्वी सुश्री रितु पांडे ने श्री कृष्ण रुकमणि विवाह का प्रसंग सुनाया।कृष्ण और रुकमणि का पाणिग्रहण संस्कार हुआ, कृष्णा तेरा किसने किया श्रंगार सावरे..मस्तिष्क पर गिलयारी चंदन, महकता रहे दरबार सावरे…..कन्हैया दुल्हा बनकर माधोपुर पहुंचे,श्रृधालुओ ने नाचते गाते हुए ठाकुर जी कि बारात में पहुंचे।और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
श्री गंगेश्वर महादेव मंडल प्रवक्ता किशन जणवा ने बताया कि गंगेश्वर महादेव मे कथा मे छठे दिन सहकारीता मंत्री के प्रतिनिधि मनोहर लाल आजना पुर्व प्रधान प.स. छौटीसादडी, पुर्व जिला परिषद सदस्य गोवर्धन आजना,राजु मंदारा ने महाआरती मे भाग लिया तथा कमेटी द्वारा उपहरणा पहनाकर स्वागत किया गया। तथा मानपुरा गाँव के प्रतिनिधियो ने अगली श्री राम कथा 12अप्रेल कराने का श्री फल भेजकर न्यौता दिया। भागवत कथा प्रतिदिन सुबह 11:30 बजे शुरू होगी तथा उद्यापन तीन बजे श्री गंगेश्वर रंगमंच पर आयोजित होगा।कथा समाप्ति के पश्चात महाआरती व महाप्रसाद का वितरण किया गया।

Don`t copy text!