Invalid slider ID or alias.

गंगरार-इस बार एम टू से 151 बच्चे शामिल होंगे सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में।

 

वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ श्री कमलेश सालवी।

गंगरार। इस बार एम टू से 151 बच्चे शामिल होंगे सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में,क्षेत्र के बच्चों में भी धीरे-धीरे सैनिक स्कूल में पढ़ने की चाह बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में कक्षा-6 में कक्षा -9 में प्रवेश के लिए आयोजित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में एम-टू प्रयास के बच्चे भी शामिल होंगे। देश के 33 सैनिक स्कूल में चयन के लिए चयन परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय पर रविवार को किया जाएगा। गंगरार में संचालित सैनिक स्कूल व नवोदय विद्यालय में सर्वाधिक चयन देने से विख्यात यह अभियान एम-टू प्रयास से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी संख्या में बच्चे परीक्षा देंगे। एम-टू प्रयास के स्थापक मनोज मीना ने बताया कि पिछले 6 महीनों से एम-टू के 150 से अधिक बच्चे सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं । एम-टू प्रयास से चयनित जिले की पहली छात्रा अनोखी का पन्ना द्वार पर नाम आने से क्षेत्र में लड़कियों का सैनिक स्कूल के प्रति उत्साह बढ़ गया है। पिछले 2 महीनों से एम-टू प्रयास के बच्चे युद्ध स्तर पर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं । रविवार को आयोजित परीक्षा में एम-टू प्रयास की 70 से अधिक लड़कियां सहित 150 से अधिक बच्चे भाग लेंगे। विगत शैक्षणिक सत्र में एम-टू प्रयास से 25 बच्चों का मेडिकल के लिए व 13 बच्चों का अंतिम रूप से सैनिक स्कूल में चयन हुआ। एम-टू प्रयास से विगत 9 वर्षों में अब तक 240 से अधिक बच्चों का सैनिक स्कूल व नवोदय विद्यालय के चयन हो चुका है।
नि:शुल्क शिक्षा दे रहे इस अभियान में वर्तमान में नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल ,विशेष मैट्रिक छात्रवृत्ति परीक्षा , कक्षा- 3 से 12वीं कला वर्ग , बीएसटीसी, सीईटी, एसएससी-जीडी एवं अन्य प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षाओं की तैयारी पूर्णत: नि:शुल्क कारवाई जाती है।

Don`t copy text!