Invalid slider ID or alias.

वंडर सीमेंट में हुए हादसे में कार्मिक की मौत, 6 घण्टे चला धरना प्रदर्शन, मुआवजे के बाद बनी सहमति।

 

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@डेस्क।

निम्बाहेड़ा। वंडर सीमेंट निम्बाहेड़ा मे बूड़ निवासी राजेश पाडीवाल(35) पिता बरदी शंकर पाडीवाल तेली जो वंडर में स्थाई बॉयलर ऑपरेटर था जिसकी करीब 72 फुट ऊपर से होपर में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई।
मौके पर पहुचे सरपंच संघ व साहू समाज जिलाध्यक्ष गणेश साहू ने बताया कि राजेश होपर में गिर गया, जिसको वंडर सीमेंट के एम्बुलेंस से उदयपुर हॉस्पिटल पहुचाया गया जहा उसे मृत घोषित कर दिया तो वंडर के कर्मचारी शव को वही छोड़कर भाग गए इस दुखद घटना से आहत होकर सैकड़ो कि संख्या में सर्व समाजजन ओर ग्रामीण वंडर सीमेंट फेक्ट्री गेट पर एकत्रित हुए, जिन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर फेक्ट्री का गेट बंद करवा रास्ता भी जाम कर दिया था जो करीब 6 घण्टे तक जाम रहा।
जिलाध्यक्ष साहू ने बताया कि यह बहुत दर्दनाक हादसा था जिसपर सर्व समाजजन व ग्रामीणों ने वंडर सीमेंट के बाहर प्रदर्शन करते हुए, स्थाई नोकरी व 1 करोड़ 10 लाख के मुआवजे की मांग को लेकर फेक्ट्री गेट बंद कर करीब 6 घण्टे तक गाड़ियों की आवाजाही बन्द करवा दी।
सूचना पर डिप्टी आशिष कुमार, एसडीएम, तहसीलदार, सीआई फूलचंद सहित थाने व पुलिस लाइन का जाब्ता मौके पर पंहुचा जनप्रतिनिधियों ओर फेक्ट्री प्रबन्ध के बीच करीब 5 बार हुई वार्ता के बाद कुल 45 लाख रुपये का चेक व मृतक की पत्नी कला देवी को स्थाई नोकरी एवं मृतक की बेटी भावना(13) की पढ़ाई का खर्चा फेक्ट्री प्रबंधन द्वारा उठाये जाने के लिखित समझौते के बाद बनी सहमति पर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।
मौके पर जिलाध्यक्ष गणेश साहू, लालाराम पंचोली, पूर्व सरपँच बंशीलाल बुढ़, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गोपाल पंचोली, कंवल चंद तेली सावा, पुठोली सरपँच महिपाल सिंह, सरपँच प्रतिनिधि बुढ़, पूर्व सरपंच कैलाश चन्द्र साहू कोटड़ी कला, कैलाश साहु शंभूपुरा, प्रधान प्रतिनिधि गंगरार रविन्द्र सिंह, लोकेश चिकसी, राजेश काकदडा, महिपाल सिह बुढ़, ललित पंचोली, देवीलाल सरपंच करेडिया, लादूसिंह, महिपाल सिंह राठौड़, रोशन तेली, देवीलाल तेली, किशन बगेरवाल, श्यामलाल पंचोली, सत्यनारायण ऊंचा, प्रदीप साहू, अलका पंचोली, बंशीलाल रुद सहित बड़ी संख्या में सर्व समाजजन व ग्रामीण मोजुद रहे।

Don`t copy text!