वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली।सवाई माधोपुर के विश्व प्रसिद्ध रणथंभवर टाइगर प्रोजेक्ट क्षेत्र में स्वच्छंद विचरण करने वाले बाघ टी-57 की बीमारी के कारण हालत गंभीर बनी हुई है। इस कारण वन्यजीव प्रेमियों में चिंता व्याप्त हो गई है। वन विभाग बाघ की पूरी देखरेख कर रहा है। एवं बाघ की चेकअप के बाद ही उसकी बीमारी का पता लग सकेगा। जानकारी के अनुसार बाघ टी-57 बाघटी-58 का ही भाई है जो कि रणथंभौर पनॉन टूरिज्म एरिया का था यह खंडार रेंज के लाहपुर इलाके से चलकर जोन नंबर दो में आया था जो कि काफी समय से ही इस इलाके में स्वच्छंद विचरण कर रहा है। इस बाघ की उम्र करीब 12 वर्ष है। वेटरनरी डॉक्टर की टीम को बाघकी देखभाल में लगाया गया है। उसे चलने फिरने में परेशानी हो रही है बाघ को ट्रेंकुलाइज कर इलाज शुरू किया गया है।