वीरधरा न्यूज़।भैंसरोडगढ़@ श्री कैलाश पूरी गोस्वामी।
भैंसरोडगढ़। पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों का मंगलवार को दोपहर 12 बजे चित्तौड़गढ़ के जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल में औचक निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ग्राम पंचायत तंबोलिया में दोपहर 12 बजे पहुंचे अमृत सरोवर तालाब का नरेगा योजना में चल रहा कार्य का औचक निरीक्षण किया। वहां पर 79 श्रमिक का मस्टररोल चल रहा था जिसमें मौके पर 73 श्रमिक पाऐ श्रमिकों को पूछा गया समय पर भुगतान मिल रहा या नहीं मिल रहा सभी ने संतोषजनक जवाब दिया समय पर भुगतान हो रहा है। उसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना का आवास प्रार्थी फोरु लाल पिता नंदा धाकड़ का अवलोकन किया छोटी मोटी कमी को पूरा करने का निर्देश दिया। उसके बाद ग्राम पंचायत बोराव में एस एफ सी / एफ एफ सी योजना में सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उसके बाद ग्राम पंचायत धागणमऊ कला में प्रधानमंत्री आवास एवं ग्राम आदर्श पेयजल योजना तथा महात्मा गांधी नरेगा कार्य का अवलोकन कर सभी गतिविधियों में लाभार्थियों से बात कर सभी को आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई तथा सभी आवास समय पर पूर्ण करवाने हेतु लाभार्थियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिया इस मौके पर तहसीलदार किशोर कुमार सिंधी सहायक विकास अधिकारी महावीर मीणा आवास प्रभारी जानकी देवी पंचोली गिरदावर ललित टेलर नरेगा प्रभारी मुकेश पालीवाल ग्राम विकास अधिकारी डूंगर लाल कश्यप रोजगार सहायक घीसा लाल धाकड़ श्रीनाथ गुप्ता कनिष्ठ अभियंता राजकुमार ब्यास आदि मौजूद थे उसके बाद जिला कलेक्टर रावतभाटा के लिए प्रस्थान कर गए।