वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री सत्यनारायण कुमावत।
चित्तौड़गढ़। शहर में पावटा चौक स्थित हजारेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्री श्री 1008 चंद्रभारती महाराज का जन्मदिन बुधवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर भक्तों की ओर से मंडफिया स्थित प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में 56 भोग धारण करा कर गोसेवा की जाएगी तथा हजारेश्वर महादेव मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
हजारेश्वर महादेव मंदिर के आचार्य श्रवण सामवेदी ने बताया कि श्री 1008 चंद्रभारती महाराज का जन्मदिन बुधवार को कृष्णधाम स्थित श्री सांवलियाजी में मनाया जाएगा।इसके लिए चित्तौड़गढ़ शहर और जिले के विभिन्न स्थानों से भक्त श्री सांवलियाजी मंदिर पहुंचेंगे। यहां महंत चंद्रभारती महाराज सहित सभी भक्त राजभोग आरती में शामिल होंगे तथा भगवान सांवलिया सेठ को छप्पन भोग धराया जाएगा। बाद में श्री सांवलियाजी मंदिर की गौशाला में गोसेवा की जाएगी तथा महंत चंद्रभारती महाराज के दीर्घायु जीवन के लिए कामना की जाएगी। बाद में बुधवार शाम को हजारेश्वर महादेव मंदिर के हजारेश्वर गार्डन में भजन संध्या का आयोजन होगा। आचार्य ने बताया कि एक शाम गुरुदेव के नाम यह भजन संध्या होगी। इसमें विभिन्न स्थानों के गायक कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। भजन संध्या के आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही है। इस दौरान 1008 दिगंबर कुशाल भारती महाराज सहित अन्य संत मौजूद रहेंगे। भजन संध्या को विशाल स्वरूप देने की तैयारी की जा रही है।