Invalid slider ID or alias.

शहर में हुई विभिन्न जगहों से चोरी की 6 मोटर साईकील व 4 एक्टिवा स्कुटी बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को डिटेन कर पूछताछ में शहर चित्तौड़गढ़ के कई इलाकों से दुपहिया वाहन चोरी करना कबूला है। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की गई 6 मोटर साईकिल व 4 एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई है। आरोपी शौक मौज के लिए शहर से दुपहिया वाहनों की चोरी करते थे।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों से चोरी गए वाहनो की बरामदगी एवं अपराधियो की धरपकड के लिए थानाधिकारी कोतवाली विक्रम सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना के हैड कानि मेघराज मीणा, भागीरथ, शरीफ मोहम्मद, कानि सुनिल कुमार, गजेन्द्र सिंह, हीरालाल व राजेष कुमार की पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सादा वस्त्रो मे चोरी होने वाले स्थानो पर निगरानी रखी गयी। निगरानी के दौरान कुछ सदिग्धो को चिन्हित किया गया एवं उन्हे डिटेन कर पूछताछ की गयी।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने एक स्कुटी पर्ल हॉस्पीटल के सामने मेले से, दो स्कूटी दुर्ग चितौडगढ से, एक स्कुटी रेलवे स्टेशन जीआरपी इलाके से एवं छः मोटर साईकले चितौडगढ एव आस पास के इलाको से चोरी करना बताया है। पूछताछ के बाद शहर व आस पास के इलाकों से चोरी की 4 एक्टिवा व 6 मोटर साईकले बरामद कर आरोपी पायरी थाना सदर निम्बाहेडा निवासी 22 वर्षीय प्रहलाद उर्फ सुनिल सालवी पुत्र सोहनलाल सालवी व खटीक मोहल्ला चितौडगढ निवासी रितिक उर्फ राहुल खटीक पुत्र नानूराम खटीक को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा इनके द्वारा कई अन्य वाहन भी चोरी कर बेचना बताया गया है। जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपी २ाौेक मोज करने के लिये दुपहिया वाहन चोरी करते है।

Don`t copy text!