परमाणु बिजलीघर के CSR के तहत लुहारिया विद्यालय में चिकित्सा अधीक्षक द्वारा नोटबुक रजिस्टर एलईडी लैम्प स्वेटर वितरण किया।
वीरधरा न्यूज़।रावतभाटा@ श्री पवन मेहर।
रावतभाटा। राजस्थान परमाणु बिजलीघर द्बारा CSR के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लुहारिया गाँव में 275 छात्र छात्राओं को नोटबुक रजिस्टर एलईडी लैम्प व स्वेटर वितरण रावतभाटा राजस्थान परमाणु बिजलीघर चिकित्सा अधीक्षक अजंलि एस गाडगिल द्बारा किया गया। इस मौके पर विद्यालय द्वारा अजंलि एस गाडगिल को शाल भेट करके माल्यार्पण कर राजस्थानी तौर तरीके से स्वागत किया गया। इस अवसर पर अजंलि एस गाडगिल द्वारा छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य सम्बंधित कई जानकारी दी। जैसे समय पर सोना 8 घण्टे की पूरी नींद लेना सूर्योदय से पूर्व उठकर टहलना और साफ़ सुथरे कपड़े पहनना आदि स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी। व CSR व SD कमेटी के सदस्य के तौर पर गाडगिल द्बारा विद्यालय में चल रहे रावतभाटा राजस्थान परमाणु बिजलीघर द्बारा भवन निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया। CSR सेल के चैयरमेन व मुख्य अभियंता पीएन प्रसाद ने बताया कि रावतभाटा राजस्थान परमाणु बिजलीघर द्बारा शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों कार्य करवाये जा रहे हैं एवं निरंतर इसी तरह रावतभाटा राजस्थान परमाणु बिजलीघर सहयोग करती रहगी। कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मान स्वरूप एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए नोटबुक रजिस्टर एलईडी लैम्प स्वेटर का वितरण किया गया व विद्यालय के कुछ प्रतिभावान छात्राओं ने पूर्व में एक वाटर कूलर की मांग रखी थी जिससे भीषण गर्मी में उनको ठण्डा पेयजल उपलब्ध हो सकें। तो इस मौके पर उपहार स्वरूप सामाजिक सरोकार के तहत 150 लीटर क्षमता का वाटर कूलर भी प्रदान किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य अशोक कुमार जैन ने विद्यालय परिवार की और से स्वागत कर कहा कि जब जब हमने बिजलीघर से कार्यो हेतु अनुरोध किया बिजलीघर द्वारा कार्य करवाये गए व विद्यालय प्रधानाचार्य अशोक कुमार जैन द्बारा रावतभाटा राजस्थान परमाणु बिजलीघर द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की गई। इस मौके पर परमाणु बिजलीघर CSR सेल के सदस्य केजी पवार पहलाद कुमावत व विद्यालय परिवार से दिलिप कुमार बसंतलाल सतीशचन्द्र राठौड़ दैवेन्दर कुमार मिणा दिनेश कुमार वर्मा राजकुमार पुष्पेन्द्र सिंह रघुवीर सिंह मुकुट बिहारी अभिषेक कुमार पदिप कुमार चन्द्रमोहन मोहनसिंह सहित कई ग्रामवासी मोजूद रहे।