Invalid slider ID or alias.

खाटू श्याम बाबा की प्रथम बार निकलने वाली भव्य पैदल निशान यात्रा का शुभारम्भ, आज शाम होगा भक्तिमय संगीत कार्यक्रम।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल।

चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय पर श्री श्याम चाकर परिवार सेवा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर प्रथम बार “बाबा श्री खाटू श्याम” के भव्य दरबार के साथ भव्य पैदल निशान यात्रा का शुभारम्भ उत्सव स्थल इंदिरा गांधी स्टेडियम से दोपहर 2 बजे हजारों श्याम भक्तों के साथ किया गया।
समिति अध्यक्ष प्रकाश सोनी ने बताया कि सभी श्याम भक्त गणों ने बाबा का निशान लेकर पैदल नगर भ्रमण किया साथ ही इस भव्य विशाल पैदल निशान यात्रा में महाराज मानवेन्द्र सिंह चौहान, ट्रस्टी श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटू श्याम जी (पुजारी सेवक परिवार) का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ।
श्री श्याम चाकर परिवार सेवा समिति के उपाध्यक्ष मनोज मेनारिया ने बताया कि निशान यात्रा में लगभग 400 श्याम भक्तों, महिलाओं एवं पुरुषों ने बाबा श्याम का निशान लेकर चित्तौड़गढ़ नगर में पद यात्रा निकाली जिसमें सभी पुरुष भक्तगण सफेद पोषाक एवं महिलाएं लाल चुंदड़ी धारण करके सम्मिलित हुईं साथ ही सभी भक्तगण मेवाड़ी साफा धारण किए हुए थे।
कोषाध्यक्ष दीपक सोनी के अनुसार पावन श्री श्याम शोभायात्रा का विभिन्न सामाजिक सगठनों, व्यापार संघो, स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा जगह-जगह पर स्वागत द्वार लगाकर पुष्प वर्षा कर अभिनन्दन किया गया। पैदल निशान यात्रा में दो दिव्य निशान विशेष रूप से आकर्षण का केन्द्र रहें।
पैदल निशान यात्रा में निज मंदिर के पुजारी महाराज सम्पूर्ण नगर भ्रमण के दौरान खुली जीप में विराजमान होकर भक्तगणों को आशीर्वाद दिया।
प्रवक्ता सूर्य प्रकाश गर्ग ने बताया कि सेवा समिति के संरक्षक ओमप्रकाश उपाध्याय, रूपलाल पुुंगलिया, जगदीश सोनी, उपाध्यक्ष जगदीश टेलर ने निशान यात्रा को लेकर तैयारियों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश किए। भव्य श्री श्याम अरदास संकीर्तन आज 14 दिसम्बर, बुधवार को सायं 7 बजे से इंदिरा गांधी स्टेडियम पर बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाकर बाबा श्याम जी के नाम से पावन ज्योत लगाकर गणेश वंदना कर प्रारम्भ किया जायेगा। संकीर्तन में विश्व विख्यात भजन प्रवाहक संजय मित्तल (कोलकाता), रेशमी शर्मा (समस्तीपुर बिहार), कुमार दीप (चित्तौड़गढ़) अपने सुमधुर पावन भजनों की स्वर लहरियों से बाबा श्याम जी को रिझायेंगे साथ ही दरबार सेवा जयपुर से ,साउण्ड सेवा अजमेर, संगीत सेवा जयपुर के माध्यम से होगी। मच सेवा आनन्द टेंट, एस.एस. इंटरटेनमेंट एण्ड फायर वर्क्स,विनायक साउण्ड एण्ड इवेन्ट द्वारा की जायेगी। श्री श्याम चाकर परिवार सेवा समिति चित्तौड़गढ़ ने सभी जिले के श्रद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में महासंकीर्तन में अपनी हाजरी लगाकर बाबा श्याम की पावन ज्योत का दर्शन कर अपने जीवन को मंगलमय बनाने की अपील की है।
व्यवस्था के दौरान संदीप सोनी, खुशाग्र अग्रवाल, ऋषि उपाध्याय, अंकित लड्ढा, रोहित अग्रवाल, राकेश मूंदड़ा,भूपेन्द्र पारीक, नेमी चन्द अग्रवाल, रोकश पोरवाल, राजेन्द्र सिंह चुण्डावत, राजेन्द्र चपलोत, भारत सोनी, भूपेन्द्र जैन, हरीश तनेजा, अभिषेक सोनी, राजू टेलर, रवि सुथार, कान्हा गुर्जर, भरत सोनी, रमेश सोनी, पवन छीपा, अमर बांँगड़, शिव सेन, देव टहलियानी, सुनिल उपाध्याय, राजेन्द्र सोनी, अमित मीणा, अंकितेश सोनी, चन्द्रशेखर, सेन, गोविन्द सिंह पंवार, हेमन्त गर्ग, समुद्र शर्मा सहित भक्तगण उपस्थित रहे।

 

Don`t copy text!