Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-भूमिपुत्रों के साथ हो रही जमकर लूट, खाद के कट्टे में खाद की जगह मिली रेत।

 

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री पप्पु देतवास।

निम्बाहेड़ा। खोदा पहाड़ निकली चुहिया, जी हां कुछ ऐसा ही हाल किसानों का हो रहा है और किसानों के साथ ये खाद की आड़ में जमकर लुट हो रही है।
निम्बाहेड़ा उपखण्ड के कनेरा निवासी कमेलश धाकड़ ने बताया कि मैंने ईफको कंपनी की खाद सहकारी समिति कनेरा से खरीदा और फसल में देने के लिए एक कट्टा खाद पानी में गलाकर चलाया परन्तु सभी खाद गलने के बजाय बीना गले रह गया, खाद नहीं गलने का कारण जानने के लिए टंकी से बचा खाद निकाला, तो उसे देखकर दिमाग चकरा गया क्योंकि उसमें से खाद के बजाय निकली बालु रेत थी, जिसका वजन लगभग पांच किलो से अधिक है,
अधिकांश किसान खाद सीधे खेतों में फैककर निश्चित हो जाते हैं की अपनी फसल को खाद दे दिया है, और अच्छी उपज की उम्मीद लगा बैठता है, उसे नहीं पता होता है कि उसने खाद के नाम पर खेत में रेत डाली है,
खाद कंपनीयां इस प्रकार के धोखे से खुलेआम किसानों को लुट रही है, वो भी तब जब खाद सरकार की संस्था ग्राम सेवा सहकारी समिति में बिक रहा है।
परन्तु किसी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नही हो रही जिसे ग्रामीण हिस्सेदारी का खेल हो बताते हुए रोष जता रहे है।

Don`t copy text!