वीरधरा न्यूज़।डुंगला@श्री अमन अग्रवाल।
डुंगला। एक शाम मां कालिका के नाम पाटोत्सव के उपलक्ष में आयोजित भव्य भजन संध्या का आयोजन होने के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा शतचंडी महायज्ञ एवं विशाल भजन संध्या का आयोजन तलावदा के कालिका माता मंदिर में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी बड़ीसादड़ी नरेंद्र कुमार थे। कार्यक्रम के मौके पर मुख्य अतिथि का स्वागत सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र से झाला नें मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से धार्मिक समरसता बनी रहती है। वही एक दूसरे के सहयोग की भावना को बल मिलता है। आयोजित भजन संध्या में ख्याति मान कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी गईं । कलाकारों में नीता नायक,नरेश प्रजापत, श्रवण सेंदरी अपना जलवा बिखेरा। वही डांसर के रूप में हंसा रंगीली, कृष्णा रंगीली ने अपने डांस माध्यम से शमा बांधे रखा। ग्रामीण भजनों की प्रस्तुति के साथ डासर के डांस को देख अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाए। उनके साथ जमकर डांस किया। ग्राम के समस्त ग्रामीणों ने तलावदा सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह झाला का साफा माला दुपट्टा पहना कर स्वागत सत्कार किया। कलाकारों ने कार्यक्रम में चार चांद लगाते और श्रोताओं को अपने कार्यक्रम में बांधे रखा।