Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-राजकीय कृषि महाविद्यालय बस्सी के अस्थायी भवन का राज्यमंत्री जाडावत ने किया निरक्षण।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाडावत ने बस्सी मे पंचायत भवन मे संचालित अस्थायी भवन मे कृषि महाविद्यालय का निरक्षण किया व सभी छात्र छात्राओं से चर्चा की व रहने खाने व ठहरने कि व्यवसाओ के बारे मे विस्तार से चर्चा की जिस पर सभी विद्यार्थियों ने संतोष जाहिर करते हुवे राज्यमंत्री जाडावत व बस्सी संरपच जनकसिह का धन्यवाद घापित किया।
राज्यमंत्री जाडावत ने महाविद्यालय के स्टाफ से भी चर्चा की तो स्टाफ ने पोजेक्टर कि आवश्यकता बताई इस पर राज्यमंत्री ने जिला कलेक्टर से चर्चा कर जल्द व्यवस्था करवाने के लिए आश्वस्त किया व विद्यार्थियों के किताबों के लिए जाना तो उदयपुर से मंगवाने के संबंध मे चर्चा की व जल्द ही मंगवाने के लिए आश्वस्त किया।व राज्यमंत्री जाडावत ने जल्द ही राजस्थान कि शिक्षा महानिदेशक सुचि शर्मा व जिला कलेक्टर अंरविद पोसवाल सहित कृषि अधिकारियों संग कॉलेज भवन के निरक्षण के लिए आने कि बात कही व कहा कि जल्द ही कृषि महाविद्यालय के लिए आरक्षित जमीन पर भवन निर्माण कि प्रकिया व टेडर अतिम प्रक्रिया मे होने कि बात कही।
इस अवसर पर राज्यमंत्री जाडावत संग बस्सी संरपच जनकसिह, लोकसभा महासचिव दिनेश सोनी, विष्णु काकाणी उपस्थित थे।

Don`t copy text!