वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन 17 दिसम्बर से 2 फरवरी तक टाउन हॉल, नगर निगम प्रांगण, उदयपुर में किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड तथा खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा लाभान्वित खादी संस्थाओं एवं वित्तपोषित ग्रामोद्योगी इकाईयों के उत्पादित माल को विक्रय करने हेतु बाजार उपलब्ध कराना हैं ।
प्रति स्टॉल का किराया
प्रदर्शनी में स्टॉल लगाने का जी.एस.टी. सहित कुल किराया प्रति स्टाल वित पोषित खादी संस्था/समिति का 6490/- रू एवं वित्तपोषित ग्रामोद्योगी इकाई का 8260/- रू एवं गैर वित्तपोषित का 10620/- रू तय किया गया हैं। इसे आवेदन-पत्र के साथ 16 दिसम्बर तक संभाग कार्यालय (खादी) या जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, उदयपुर में जमा करा सकते हैं।