ग्राम पंचायत स्तर पर डाटा संधारण हो दुरुस्त- एडीएम गितेश श्री मालवीय जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गितेश श्री मालवीय की अध्यक्षता में मंगलवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स, जिला महिला समाधान समिति एवं वन स्टॉप सेन्टर मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जन्म के समय लिंगानुपात, एनिमिक महिलाओं एवं बालिकाओं की संख्या, एएनसी रजिस्ट्रेशन एवं ब्लॉक स्तर पर संस्थागत प्रसव इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई।
एडीएम मालवीय ने जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर शत प्रतिशत एएनसी रजिस्ट्रेशन करवाते हुए डाटा संधारण में सुधार लाने का निर्देश दिया।
श्री मालवीय ने शिक्षा विभाग को ड्राप आउट बालिकाओ की स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा पंचायत स्तर पर कार्यरत अधिकारियों को बाल विवाह रोकथाम हेतु पाबंद करने के लिए निर्देशित किया गया। विद्यालयों में बालिकाओं के अनुकूल शौचालय निर्माण एवं निरीक्षण के दौरान क्रियाशील शौचालयों की स्थिति पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा गया।
उन्होंने वन स्टॉप सेन्टर एवं महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र पर आ रहे प्रकरणों की जानकारी लेते हुए ग्राम पंचायत, पुलिस थाने एवं सार्वजनिक स्थलों पर प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया।
एडीएम ने महिला एवं बाल विकास विभाग को समस्त ब्लॉक पर नियमित रूप से ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स बैठक, महिला समाधान समिति गठन एवं बैठक आयोजित करवाने हेतु निर्देशित किया गया। उडान योजना अन्तर्गत सैनेटरी नेपकिन की गुणवत्ता जांचने हेतु निर्देश दिए गए।
बैठक में महिला एवं बाल विकास, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित चाइल्ड लाइन कट्स मानव सेवा संस्थान, वन स्टॉप सेन्टर एवं महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के प्रतिनिधि उपस्थित थे।