Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ।

 

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@श्री सुरेश नायक।

निम्बाहेड़ा। लायनेस तेजस्विनी क्लब द्वारा हमेशा की तरह इस बार भी जन सहयोग हेतु आदर्श कॉलोनी स्थित दिवाकर भवन में प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया।
संस्थान की संस्थापिका वर्षा कृपलानी ने बताया कि निंबाहेड़ा की पहली महिला संस्था है सदैव सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था सदैव नवाचार द्वारा अपनी सेवाएं देती रही है 9 वर्षों से इसी क्रम में निंबाहेड़ा वासियों के आग्रह पर और सभी को लाभ मिल सके इस हेतु श्री गंगानगर से डॉक्टर गुलाब राम और उनकी टीम द्वारा दी जा रही सेवाओ में बढ़ोतरी कर शिविर को 10 दिन के लिए संस्था द्वारा लगाया गया है।
अध्यक्षा आशु माहेश्वरी ने बताया कि पूर्व प्राचार्य कमल नाहर, वरिष्ठ पत्रकार भजन जिज्ञासु, ब्रह्माकुमारी, शिवली दीदी एवं डॉ. गुलाब राम के मुख्य आतिथ्य में गणपति जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर माला पहना कर शिविर का शुभारंभ किया गया।
संस्थापिका कृपलानी ने कहा कि एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर से बिना दवाई बिना किसी साइड इफेक्ट के पेशेंट ठीक हो रहे हैं अतः ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे शिविर का लाभ ले सकते हैं।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष संस्था की प्रेम बान दी, सरोज शारदा शशि सिंगल, स्वर्ण लता जैन, कमला रायपुरिया, सुनीता राजोरा, सुमित्रा तोतला, पूजा जीवनानी, पलक दासानी, भगवती शर्मा, कविता केवलानी, ज्योत्सना वीरवाल, हर्षा केवलानी, वेल नहीना जैन, पारुल शारदा, विजयलक्ष्मी पटवारी, संयोजक अभय माहेश्वरी, कन्हैयालाल अग्रवाल, डॉक्टर टीम के अंकित सुभाष, गगनदीप आदि नगरवासी उपस्थित थे।

Don`t copy text!