निम्बाहेड़ा-मुख्यमंत्री बाल गोपाल व निःशुल्क यूनीफॉर्म वितरण योजना के तहत ग्राम पंचायत लसड़ावन में कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।
वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ डेस्क।
निम्बाहेड़ा।राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई बजट घोषणा के अनुकरण में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना का शुभारंभ किया गया। उक्त शुभारंभ कार्यक्रम के तहत मंगलवार को निम्बाहेड़ा उपखण्ड की ग्राम पंचायत लसड़ावन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क पोशाक वितरण योजना का शुभारंभ मुख्य अतिथि कमलेश दायमा तथा विशिष्ठ अतिथि गजेन्द्र मेहता, गफ्फार भाई, कमलेश जटिया, लाल चंद जटिया, हिम्मत मेहता, भंवर लाल रेगर की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं विद्यालय परिवार उपस्थित थे। उपस्थितजनों ने राज्य सरकार की अत्यधिक लोकप्रिय एवं महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री डाॅ. बी.डी कल्ला एवं क्षैत्रीय विधायक एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।