वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @डेस्क।
अजमेर डिस्कॉम द्वारा आमजन को घातक/ अघातक दुर्घटनाओं से बचाने हेतु समय-समय पर सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत विद्युत तंत्र सुधार कार्यक्रम चलाये गये हैं । इसी क्रम में विद्युत दुर्घटनाओं से सुरक्षित रहने व सुरक्षित विद्युत तंत्र बनाये रखे के उदेश्य से दिनांक 14 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक सुरक्षित बिजली सड़क कासिंग अभियान चलाया जायेगा । अभियान के दौरान विद्युत अधिनियम-2003 एवं विद्युत नियम-2005 के अनुरूप सुरक्षा के लिये खतरनाक स्थानों, राष्ट्रीय व राज्य राजमार्ग, स्थानीय कच्ची-पक्की सड़को/मार्गो के ऊपर से जा रही विद्युत लाईनो का सर्वे कर संवेदनशील स्थानों का चिन्हीकरण कर सुधार कार्य पूर्ण किया जावेगा । सभी कनिष्ठ अभियता/सहायक अभियंता दिनांक 14 दिसम्बर से 15 दिसम्बर (दो दिवस) तक अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में सड़क के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाईनों का सर्वे कर गार्डिंग रहित एवं भूतल से कम ऊचाई वाली लाईनों को चिन्हित करेगें तथा सर्वे अनुरुप सूचना मोनिटरिंग सेल द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे प्रारूप में सूचना प्रेषित करेगें ।
अधीक्षण अभियंता केआर मीणा ने बताया कि सुधार कार्य के अन्तर्गत सड़क के ऊपर से गुजर रही विधुत लाईनों को सुरक्षित मापदण्डों के अनुसार ऊचा करने हेतु नवीन पोल (यदि आवश्यकता हो तो) स्थापित कर गार्डिंग की जायेगी तथा सुनिशचित करेगें कि सभी सड़क क्रॉसिंग पर गार्जिंग हो । समस्त उपखण्ड सर्वे रिपोर्ट एवं दैनिक कार्य की प्रगति से प्रतिदिन मोनिटिरिंग सेल को उपलब्ध कराये गये प्रारूप में अवगत करायेगें । दिनांक 30 दिसम्बर के पश्चात् समस्त उपखण्डों के कनिष्ठ अभियंता/सहायक अभियंता अपने अधीनस्थ क्षेत्र के सुरक्षित सड़क क्रॉसिंग का प्रमाण पत्र वृत स्तर पर प्रेषित करेगें । कार्य पूर्ण होने के पश्चात किसी भी विधुत दुर्घटना के लिये संबंधित कनिष्ठ अमियंता/सहायक अभियंता जवाबदेह होगें ।
Invalid slider ID or alias.