Invalid slider ID or alias.

जिले में हुई ह्रदय विदारक घटना से आहत होकर सांसद जोशी ने सीएम को पत्र लिख फोर लाइन की मांग की

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर जिले की सड़कों की वस्तु स्थिति से अवगत करवाते हुए फोरलेन से वंचित मार्गों को जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में विकसित करने की मांग की है।
सांसद जोशी ने सीएम को लिखे पत्र में बताया कि संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ हेतु मंगलवाड निंबाहेड़ा मार्ग, कारोई- कपासन – भादसोड़ा मार्ग तथा काटूंदा से भैंसरोडगढ़ मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में विकसित किए जाने के लिए अगस्त 2017 में उनकी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति भी मिल गई थी, लेकिन उसके पश्चात राज्य सरकार द्वारा आवश्यक कार्यों की क्रियान्विति नहीं किए जाने से इनमें प्रगति नहीं हो पाई।
उक्त मार्गों पर यातायात का अत्यंत दबाव है तथा शनिवार को मंगलवाड निंबाहेड़ा मार्ग पर ह्दय विदारक अत्यंत भीषण दुर्घटना हुई जिसमें कई जानें गई हैं तथा आए दिन इन मार्गों पर इस प्रकार की दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
सांसद जोशी ने पत्र लिख कहा कि मेरा आपसे निवेदन है कि राज्य सरकार इन मार्गों को प्राथमिकता से लेते हुए इनका शीघ्र से ट्रैफिक सर्वे करवाकर एक सकारात्मक रिपोर्ट भारत सरकार के पास प्रेषित करावे जिससे इन मार्गों के निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन में हो रही असुविधा व दुर्घटनाओं से राहत मिल पाएगी तथा ये राजमार्ग क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण साबित होंगे।

Don`t copy text!