Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी-गातोडीया श्याम मंदिर प्रांगण में कथा के दुसरे दिन भी श्रद्धालुओं कि भीड़ रही।

 

वीरधरा न्यूज़।बड़ीसादड़ी@ श्री रामसिंह मीणा।

बड़ीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र निकटवर्ती रघुनाथपुरा गांव में रति चंद जी का खेड़ा के पास गातोडीया श्याम मंदिर प्रांगण में दुसरे दिन कथा आयोजन किया जा रहा है कथा गायक कालु बगड़ावत उदयपुर द्वारा बताया गया है कि राणके रावजी चार ब्राह्मण ने जहर दिया देवनारायण भगवान को मारने के लिए ज़हर दिया गोटा नगरी ब्राह्मण को भेजा गया कि माता साडू ने तामेश्वर कि बावड़ी पर पानी लेने के लिए गईं जहां देवनारायण भगवान ब्राह्मण के द्वारा मारने केलिए उपाय बताएं जहां देवनारायण भगवान साक्षी के रुप मे रघुनाथपुरा गांव गातोडीया श्याम मंदिर में नाग देवता के रुप में प्रकट हुए देवनारायण भगवान ने ब्राह्मण को अंधा कर दिया माता साडू तामेश्वर कि बावड़ी में पानी लेने के लिए गईं तामेश्वर कि बावड़ी के पास एक पेड़ पर बांदरी का बच्चों को अपने प्यार से लाड कर रही थे माता साडू ने कहा गया है कि बांदरी नेतेरा बच्चों का मुंह काला है माता साडू ने कहा कि बांदरी लाड क्यूं कर रही है बांदरी बोलीं नो महिनों तक मेरे ओलांद को पेट में रखा गया पेट में मेरा बेटा जाल माता साडू तेरा लाला को जन्म नहीं दिया जन्म देते तो ब्राह्मण द्वारा तेरे लाला को मार दिया जा रहा है माता साडू भाग कर तामेश्वर कि बावड़ी गोटा नगरी आई ब्राह्मण ने बोला माता साडू तेरा लाला का कोई नहीं मार सकता है माता साडू गांव गोटा से मालवा गई भेरु पर देवास साडू माता के पीहर में दुदा जी साडू माता पिता जी अम्बा व लिबा भाई थे।
इस दौरान पर मंदिर पुजारी बाबुसिंह मीणा ने कहा गया है भोज बगड़ावत कि कथा सम्मत ग्राम वासियों कि और से आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर रघुनाथपुरा गांव रामसिंह मीणा ने बताया गया है कि बगड़ावत कथा के दुसरे दिन सोमवार को श्रद्धालुओं आस पास रघुनाथपुरा रति चंद जी का खेड़ा बोर खेड़ा किट खेड़ा गुदलपुर आस पास गांव महिला व पुरुष कथा सुनने पर पहुंचें यह जानकारी रघुनाथपुरा गांव के रामसिंह मीणा ने दी।

Don`t copy text!